चट्ठा गोबिदपुरा ने जीता चनारथल कबड्डी कप

यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब और ग्राम पंचायत चनारथल कलां द्वारा दशहरा टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:12 PM (IST)
चट्ठा गोबिदपुरा ने जीता चनारथल कबड्डी कप
चट्ठा गोबिदपुरा ने जीता चनारथल कबड्डी कप

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : यूथ स्पो‌र्ट्स क्लब और ग्राम पंचायत चनारथल कलां द्वारा दशहरा टूर्नामेंट करवाया गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिगला, सांसद डा. अमर सिंह और हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने विजेता टीमों को इनाम वितरित किए। इस मौके पर मंत्री विजय इंद्र सिगला ने कहा कि अच्छी जिदगी के लिए नौजवान खेलों को अपनी जिदगी का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी को खेलों में जरूर भाग लेना चाहिए। विधायक नागरा ने कहा कि खेलों के माध्यम से पंजाब की खुशहाली के लिए गांवों में स्टेडियम बनाए जा रहे है। इस मौके डा. अमर सिंह ने दो लाख और विधायक नागरा ने एक लाख रुपये पंचायत और क्लब को देने का एलान किया।

प्रबंधक परमवीर सिंह टिवाणा और सरपंच जगदीप सिंह ने बताया कि कबड्डी एक गांव में ओपन में चट्ठा गोबिदपुरा ने दिड़बा मंडी को हराकर पहला स्थान पाया। वालीबाल आल ओपन में मनसूरपुर ने महमूदपुर को हराकर पहला स्थान पाया। कबड्डी एक गांव ओपन का पहला इनाम 75 हजार रुपये टिवाणा आयल मिल के एमडी मलकीत सिंह टिवाणा द्वारा दिया गया। बेस्ट रेडर का खिताब अंकित हरियाणा और बेस्ट स्टापर का खिताब जस्सा दिड़बा ने जीता। कबड्डी 47 किलो में धतौंदा, 52 किलो में शमसपुर, 57 किलो में कलारा और 70 किलो में अच्चल ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर चेयरमैन बलजिदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, परमजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरसेवक सिंह, रणजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, दविदरसिंह, कुलविदर सिंह, गुरलाल सिंह, जसविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी