एसवाईएल नहर से मिट्टी चोरी करने पर केस दर्ज

नजदीकी गांव पवाला में एसवाईएल नहर की मिट्टी चोरी करने पर थाना बड़ाली आला सिंह पुलिस ने पवाला गांव के दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में वन विभाग चुन्नी कलां बीट इंचार्ज हरमनदीप सिंह ने बताया कि वह वन विभाग में बचौर इंचार्ज हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 07:33 PM (IST)
एसवाईएल नहर से मिट्टी चोरी करने पर केस दर्ज
एसवाईएल नहर से मिट्टी चोरी करने पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, सरहिद : नजदीकी गांव पवाला में एसवाईएल नहर की मिट्टी चोरी करने पर थाना बड़ाली आला सिंह पुलिस ने पवाला गांव के दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में वन विभाग चुन्नी कलां बीट इंचार्ज हरमनदीप सिंह ने बताया कि वह वन विभाग में बतौर इंचार्ज हैं, मंगलवार दोपहर एक बजे जब वह पवाला पुल नहर के पास पहुंचा तो दो ट्रैक्टरों पर व्यक्ति ट्रालियों समेत नहर में से मिट्टी भर रहे थे। जब उन्हें मिट्टी चोरी करने से रोका तो उक्त दोनों व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रालियां छोड़कर फरार हो गए। जिनमें से एक की पहचान करमजीत सिंह निवासी पवाला और दूसरा नामालूम व्यक्ति भी शामिल है। जिसकी सूचना चुन्नी कलां चौकी से थाना बडाली आला सिंह पुलिस को दी गई। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी