गोसेवा कर मनाई परिषद के संस्थापक की जन्म शताब्दी

मंडी गोबिदगढ़ भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जन्म शताब्दी पर सदस्यों ने गोसेवा करके उन्हें नमन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:13 AM (IST)
गोसेवा कर मनाई परिषद के संस्थापक की जन्म शताब्दी
गोसेवा कर मनाई परिषद के संस्थापक की जन्म शताब्दी

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जन्म शताब्दी पर सदस्यों ने गोसेवा करके उन्हें नमन किया। परिषद ने डॉ. सूरज प्रकाश को नमन करते हुए संकल्प लिया कि वे परिषद के मूल सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते रहेंगे। प्रोजेक्ट इंचार्ज व प्रेस सचिव सुरेश मित्तल ने बताया कि गोसेवा में परिषद् सदस्यों के सहयोग से यह सेवा हर महीने कर गोमाता का आशीर्वाद लिया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, सचिव सतीश उप्पल, अरुण मड़कन, डॉ. हरजिदर पूनिया, राकेश गर्ग, अशोक जिदल, ममता जिदल, विवेक सिगला, विमल काकड़िया, हर्षित मित्तल , मयंक मित्तल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी