अंजू ने जीता स्टूडेंट आफ द ईयर पुरस्कार

यूनीमास और पैनचक सिलाट एसोसिएशन जिला फतेहगढ़ साहिब ने लोहड़ी का त्योहार मानाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:50 PM (IST)
अंजू ने जीता स्टूडेंट आफ द ईयर पुरस्कार
अंजू ने जीता स्टूडेंट आफ द ईयर पुरस्कार

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : यूनीमास और पैनचक सिलाट एसोसिएशन जिला फतेहगढ़ साहिब ने लोहड़ी का त्योहार मानाया। इस मौके मुख्य अतिथि के तौर पर सीनियर एडवोकेट राजेश जालू, प्रिसिपल आरके शर्मा, एडवोकेट बिक्रमजीत सिंह रंधावा, एडवोकेट नवतेज सिंह, समाज सेविका अनुराधा गोयल, मोनिका गर्ग, रिचा बांसल, अशोक मलहोत्रा और कोच नीरज शर्मा ने सामूहिक रूप से ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंजू, मीरा भोई, शवेता, प्रिया कुमारी, प्रियंका, राखी कुमारी, पारवती कुमारी, कृष्धा गोयल, अमायरा गेरा और कीरत ने सेमी क्लासिकल नृत्य कर मां दुर्गा का गुणगान देवी वंदना से किया।

इस मौके पर मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल फार मल्टीपल गेम्स की खिलाड़ियों ने पैनचक सिलाट की युद्ध कला और तकनीकों का प्रदर्शन करके दर्शकों को दंग कर दिया। सेल्फ डिफेंस में इनाया गुप्ता, अंजू और मनीषा ने पैनचक सिलाट की तुंगल तकनीक को दिखाया। इसके बाद मनीष, जमुना भोई, लवली, पप्पी, कुमकुम जस्सल और अमनदीप कौर ने भंगड़ा पेश करके सबका मन मोह लिया। लव्या बांसल, वानय भारद्वाज, मितांशराज भारद्वाज, क्रिशांग अग्रवाल, रियान अग्रवाल, विराजवीर जिदल, हरसुखमन सिंह, लवन्य मलहोत्तरा, अरनव पांडे ने भी मार्शल आर्ट के जौहर दिखाए।

इस मौके 21 लड़कियों ने प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, अंजू ने 2020 की आल इंडिया यूनिवर्सिटी से मेडल तथा इंडोनेशिया से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल मेडल जीतकर स्टुडेंट आफ द इयर का पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर यूनीमास ने राज्य स्तर पुरस्कार जीतने वालों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीनियर एडवोकेट राजेश जालू ने कोच नीरज शर्मा को जिला में मार्शल आर्ट की बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशंसा की। प्रिसिपल आरके शर्मा ने कहा कि लड़कियों को पैनचक सिलाट की कला को सीख कर आगे बढ़ते रहने चाहिए। इस अवसर पर विवेक, नितिल कुमार, नितिन कुमार, रोशन कुमार, मोहम्मद इमरान, गोरिशा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी