थाने का किया घेराव तो दर्ज किया छेड़छाड़ का मामला

एक तरफ तो पुलिस महिलाओं युवतियों व बच्चियों की सुरक्षा के लिए नए-नए दावे करती है।

By Edited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:00 AM (IST)
थाने का किया घेराव तो दर्ज किया छेड़छाड़ का मामला
थाने का किया घेराव तो दर्ज किया छेड़छाड़ का मामला

जासं, लुधियाना : एक तरफ तो पुलिस महिलाओं, युवतियों व बच्चियों की सुरक्षा के लिए नए-नए दावे करती है। दूसरी तरफ महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पुलिस ने सुविधा शुरू की है। मगर यहां एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें युवती ने जब अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर न केवल आरोपित को पुलिस के हवाले किया, बल्कि लिखित में उसके खिलाफ शिकायत भी दी। इसके बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करने की बजाय उलटा युवती के भाई व भाई के दोस्त पर छेड़खानी करने वाले युवक को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर दिया। इसके खिलाफ जब युवती के स्वजनों व इलाका निवासियों ने वीरवार को थाना डिवीजन नंबर 7 का घेराव कर प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का पर्चा दर्ज कर दिया। एएसआइ रेशम ¨सह ने बताया कि आरोपित की पहचान ताजपुर रोड की सरपंच कॉलोनी निवासी हिमांशु वर्मा उर्फ मनी के रूप में हुई। पुलिस ने गुरु अर्जुन देव नगर निवासी युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित लंबे समय से उससे छेड़छाड़ करता आ रहा है। 12 दिसंबर को भी वह अपने साथ कुछ युवकों को लेकर आया और छेड़छाड़ की। लोगों ने कहा, कांग्रेस विधायक का करीबी है आरोपित दरअसल वीरवार को लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 7 का घेराव किया। उनका आरोप था कि आरोपित मनी ने छेड़छाड़ की तो युवती ने मौके पर पीसीआर टीम को बुलाकर उसे उनके हवाले किया। इसकी फुटेज भी उनके पास है। पीसीआर टीम के साथ वह खुद थाने तक आई और अपने बयान दर्ज कराए। उसके बावजूद पुलिस ने मनी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया, क्योंकि आरोपित कांग्रेस पार्टी के विधायक का करीबी है। उसी विधायक के दबाव में आई पुलिस ने उलटा युवती के भाई समेत दो लोगों के खिलाफ मनी को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर दिया। युवती का सवाल यह था कि जब पीसीआर टीम खुद आरोपित को थाने लेकर गई तो फिर उसके भाई ने उसका अपहरण कैसे कर लिया।

chat bot
आपका साथी