कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीसी

डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 05:57 PM (IST)
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीसी
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीसी

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जिले के लोग सेहत विभाग द्वारा कोरोना से बचाव संबंधी बताई सावधानियां जैसे कि अपना नाक और मुंह रुमाल से ढक कर रखना, अपने हाथ बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना और एक दूसरे से लगभग दो गज की दूरी बनाकर रखने को अपना लें तो कोरोना का खात्मा किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा मेरा बचन सौ फीसद टीकाकरण के लिए गांवों में कैंप लगाकर उन्हें वैक्सीन दी जा रही है ताकि जिले में इस बीमारी का खात्मा किया जा सके।

डीसी ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा अब तक दो लाख 37 हजार 698 व्यक्तियों के कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए है। जिनमें से दो लाख 28 हजार 431 सैंपल नेगेटिव आई है। 8756 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें से 8457 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 27 है।

chat bot
आपका साथी