खेतों के बजाए कार्यलयों में बैठकर गिरदावरी करने का आरोप

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन ने फसलों के नुकसान को लेकर खेतों के बजाय कार्यालयों में बैठकर गिरदावरी करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:09 PM (IST)
खेतों के बजाए कार्यलयों में बैठकर गिरदावरी करने का आरोप
खेतों के बजाए कार्यलयों में बैठकर गिरदावरी करने का आरोप

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन ने फसलों के नुकसान को लेकर खेतों के बजाय कार्यालयों में बैठकर गिरदावरी करने का आरोप लगाया है। बीते दिनों कृषि मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा के कार्यालय की घेराबंदी के अवसर पर हलका अमलोह से शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह राजू ने फसलों के नुकसान की डीसी फतेहगढ़ साहिब पूनमदीप कौर से गिरदावरी करवाने की मांग की थी। एक प्रतिमंडल भी एसडीएम अमलोह को मिला था।

राजू ने आरोप लगाया कि खेतों में जाने के बजाय कार्यालय में बैठकर ही कर्मी गिरदावरी कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए एसडीएम अमलोह जीवनजोत कौर ने कहा कि वह आलू की क्षति के मुद्दे को जमीनी स्तर पर खेतों में जाकर उठाएंगे। नुकसान 5 प्रतिशत है या 100 प्रतिशत प्रत्येक किसान की विशेष गिरदावरी खेत में की जाएगी। एसडीएम अमलोह ने तुरंत तहसीलदार अंकिता अग्रवाल को उनके कार्यालय में बुलाया और आदेश दिया कि किसानों के खेतों के बारे में तुरंत रिपोर्ट भेजी जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में जत्थेदार करमजीत सिंह, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई रविदर सिंह खालसा, वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह , जत्थेदार कुलदीप सिंह व किसान नेता अमलोह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी