68 लड़कियों को मिले साइकिल, खिले चेहरे

पंजाब सरकार की माई भागो शिक्षा स्कीम के तहत साइकिल बांट समारोह का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समसपुर में किया जिसमें स्कूल स्टाफ ने पंचायत के सहयोग से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का भोग डाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 03:43 PM (IST)
68 लड़कियों को मिले साइकिल, खिले चेहरे
68 लड़कियों को मिले साइकिल, खिले चेहरे

संवाद सूत्र, अमलोह : पंजाब सरकार की माई भागो शिक्षा स्कीम के तहत साइकिल बांट समारोह का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समसपुर में किया जिसमें स्कूल स्टाफ ने पंचायत के सहयोग से श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का भोग डाला।

समारोह में हलका विधायक काका रणदीप सिंह ने माई भागो शिक्षा स्कीम अधीन 68 लड़कियों को साइकिल बांटे और कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए विभिन्न स्कीमें चलाई जा रही हैं जो विद्यार्थी इस साल पढ़ाई में पहला स्थान हासिल करेगा उसे गुरदर्शन सिंह फाउंडेशन की तरफ से 4100 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर सिद्धू, उप-शिक्षा अधिकारी अवतार सिंह, प्रिंसिपल बलवीर सिंह, जसमीत सिंह राजा, एडवोकेट बलजिंदर सिंह, प्रधान जगवीर सिंह सालाना उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी