कोरोना के 56 नए केस, तीन की मौत

जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार थमी है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 05:52 PM (IST)
कोरोना के 56 नए केस, तीन की मौत
कोरोना के 56 नए केस, तीन की मौत

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार थमी है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। वीरवार को जिले में कोरोना के 56 नए केस रिपोर्ट किए गए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि मृतकों में सरहिद के जट्टपुरा मोहल्ला की 50 वर्षीय, मंडी गोबिदगढ़ की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और गांव संघोल का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था और इस दौरान इनकी मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 228 तक पहुंच गया है।

उधर, 56 नए केसों के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 7,918 तक पहुंच गया है। इनमें से 6,851 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इन नए केसों में 58.9 फीसद केस ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है। जिले में अब तक 1,77,496 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 1,68,916 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। वीरवार को भी 1723 सैंपल लिए गए। एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 839 तक रह गई है। जिले में लेवल-2 के 50, लेवल-3 के 19 और 770 लोगों को घरों में आइसोलेट किया गया है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 86.5 फीसद तक पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी