443 पो¨लग स्टेशन पर 3.37 लाख मतदाता करेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले की पांच पंचायत समिति सर¨हद, बस्सी पठाना, खेड़ा, अमलोह और खमाणों के अलावा एक जिला परिषद के लिए 19 सितंबर को होने वाले मतदान को सही ढंग से पूर्ण करने के लिए जिले में 443 पो¨लग स्टेशन बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 12:12 AM (IST)
443 पो¨लग स्टेशन पर 3.37 लाख मतदाता करेंगे मतदान
443 पो¨लग स्टेशन पर 3.37 लाख मतदाता करेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले की पांच पंचायत समिति सर¨हद, बस्सी पठाना, खेड़ा, अमलोह और खमाणों के अलावा एक जिला परिषद के लिए 19 सितंबर को होने वाले मतदान को सही ढंग से पूर्ण करने के लिए जिले में 443 पो¨लग स्टेशन बनाए गए हैं। यह जानकारी जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में जिला परिषद और पंचायत समितियों के होने वाले मतदान संबंधी मी¨टग की अध्यक्षता करते हुए दी।

डीसी ढिल्लों ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख तीन हजार 747 वोटर अपनी वोट का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 60 हजार 679 पुरुष, एक लाख 43 हजार 67 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर का वोटर शामिल है। जिला परिषद के मतदान के लिए 10 जोन बनाए गए हैं। जब कि पंचायत समिति खमाणों, सर¨हद, बस्सी पठाना और खेड़ा के लिए 15-15 और अमलोह के लिए 17 जोन बनाए गए हैं। जिले में 483 पो¨लग स्टेशन बनाए गए हैं। इन के लिए पांच काउं¨टग सेटर और पांच स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद मतदान के लिए एडीसी जसप्रीत ¨सह रिटर्निग अफसर होंगे, जबकि पंचायत समिति सर¨हद के लिए एसडीएम सर¨हद डॉ. संजीव कुमार, पंचायत समिति बस्सी पठाना के लिए एसडीएम जगदीश ¨सह जौहल, पंचायत समिति अमलोह के लिए एसडीएम आनंद सागर शर्मा, पंचायत समिति खमाणों के लिए एसडीएम परमजीत ¨सह और पंचायत समिति खेड़ा के लिए सहायक कमिश्नर (जनरल) चरणजीत ¨सह को रिटर्निग अफसर बनाया गया है।

उम्मीदवार चार से सात सितंबर तक संबंधित रिटर्निग अफसर के पास अपने नामजदगी पत्र दाखिल कर सकेंगे। जब कि 10 को नामजदगी पत्रों की पड़ताल की जाएगी। 11 तक नामजदगी पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। जब कि 19 सितंबर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। 22 सितम्बर को मतगणना कर नतीजों का एलान किया जाएगा। चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार जिला परिषद में उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 1.90 लाख से अधिक और पंचायत समिति में 80 हजार से अधिक का खर्चा नहीं कर सकता। बैठक में एडीसी जसप्रीत ¨सह, एडीसी (विकास) जगविन्दर जीत ¨सह संधू, अमरीक ¨सह सिद्धू शामिल थे।

chat bot
आपका साथी