जिले की 207.51 किमी लंबी 65 सड़कों पर खर्च होंगे 21.46 करोड़ : नागरा

फतेहगढ़ साहिब : जिले की 207.51 किलोमीटर लंबी 65 सड़कों की मरम्मत पर 21.49 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च आएगी। इस मुरम्मत के लिए टेंडर लगाने का काम पूरा हो चुका है। शीघ्र ही रिपेयर का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते विधायक स. कुलजीत ¨सह नागरा ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 11:09 PM (IST)
जिले की 207.51 किमी लंबी 65 सड़कों पर खर्च होंगे 21.46 करोड़ : नागरा
जिले की 207.51 किमी लंबी 65 सड़कों पर खर्च होंगे 21.46 करोड़ : नागरा

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले की 207.51 किलोमीटर लंबी 65 सड़कों की मरम्मत पर 21.49 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च आएगी। इस मुरम्मत के लिए टेंडर लगाने का काम पूरा हो चुका है। शीघ्र ही रिपेयर का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते विधायक स. कुलजीत ¨सह नागरा ने दी।

विधायक नागरा ने कहा कि बीते 10 सालों में अकाली-भाजपा सरकार ने विकास के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब सड़कों के विकास को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इलाके की 65 प्रमुख सड़कों की मरम्मत पर 21 करोड़ 46 लाख 19 हजार रुपये का खर्चा आएगा। सड़कें बनने से इलाके के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा और किसानों को खेतों में से फसल की ढुलाई करने में भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन 65 सड़कों में से 126.59 किलोमीटर लंबी सड़कें सर¨हद सब डवीजन में पड़ती हैं। इनकी मरम्मत पर 13 करोड़ छह लाख 60 हजार रुपये खर्च होंगे। जब कि चनारथल सब तहसील के अधीन आने वाली 80.92 किलोमीटर लंबी 26 सड़कों की मरम्मत पर आठ करोड़ 39 लाख 59 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इलाके के विकास के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत हैं। माता गुजरी जी, साहिबजादों बाबा जोरावर ¨सह, बाबा फतेह ¨सह की शहादत की गवाह इस धरती पर हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु नमन करने आते हैं। हमारी कोशिश है कि जिले के विकास में किसी तरह की कोई कमी न हो। दिसंबर तक लंबित विकास कामों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। संबंधित विभाग भी इस में जुटे हैं, ताकि दिसंबर में आने वाली संगत को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी