रोजगार मेले में 21 युवाओं को मिली नौकरी

फतेहगढ़ साहिब पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए चलाए गए घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:44 AM (IST)
रोजगार मेले में 21 युवाओं को मिली नौकरी
रोजगार मेले में 21 युवाओं को मिली नौकरी

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए चलाए गए घर-घर रोजगार मिशन के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। जिसमें फ्यूचर जनरल रैली इंश्योरेंस, एलआइसी और हरनूर हर्बल हेल्थ केयर कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। प्लेसमेंट अफसर जसविदर सिंह ने बताया कि कैंप में 36 नौजवानों ने हिस्सा लिया, जिनका विभिन्न नियोजकों द्वारा मौके पर ही इंटरव्यू लिया गया और खाली पदों के लिए चयन किया गया। इंटरव्यू लेने उपरांत 21 नौजवानों का चयन किया गया। इस दौरान नौजवानों को स्वरोजगार अपनाने के बारे में भी जागरूक किया गया तथा सरकार की स्वरोजगार से संबंधित कर्ज स्कीमों की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी