खराब स्ट्रीट लाइटेंदे रही हादसों को न्योता

इकबालदीप संधू, मंडी गो¨बदगढ़ शहर के मुख्य चौराहे पर लंबे समय से ट्रैफिक व स्ट्रीट लाइटें बंद ह

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 01:03 AM (IST)
खराब स्ट्रीट लाइटेंदे रही हादसों को न्योता

इकबालदीप संधू, मंडी गो¨बदगढ़

शहर के मुख्य चौराहे पर लंबे समय से ट्रैफिक व स्ट्रीट लाइटें बंद होने के कारण रात को हादसा होने का खतरा बना रहता है। हैरत तो इस बात की है कि लाइटें बंद होने के कारण वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डाल कर रात के समय यहां से गुजरना पड़ता है, जबकि संबंधित अधिकारी इस समस्या की ओर अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं।

लंबे समय से बंद हैं ट्रैफिक व स्ट्रीट लाइटें

शहर को दो भागों में विभाजित करते इस चौराहे पर काफी समय पहले ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थी, जिन्हें टूटे हुए एक अर्सा बीत चुका है। इस चौराहे पर फ्लाई ओवर बनने के बाद यह चौराहा सोमा कंपनी के अधीन आ गया था, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। हालांकि पुल के आस-पास कई स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, लेकिन वो जलती नहीं, जिससे इस चौराहे पर घना अंधेरा छाया रहता है। रात के समय चारों तरफ से वाहन चालक आते जाते हैं, जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चूंकि पहले यह चौराहा नगर कौंसिल के अधीन था तब लाइट का पूरा प्रबंध था।

सर्दियों में धुंध से हादसों का बढ़ा खतरा

जीटी रोड के साथ अपनी दुकानदारी चलाने वाले अशोक शर्मा का कहना है कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, जबकि रात व सुबह के समय धुंध के समय चारों तरफ के वाहन चालकों को चौराहे का पता न चलने से हादसा होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में नगर कौंसिल को कहा गया है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन मामला अभी तक जस का तस बना हुआ है।

सोमा कंपनी को लिखेंगे पत्र- पूनम ¨जदल

नगर कौंसिल प्रधान पूनम ¨जदल ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है, जो लोगों का जीवन से संबंधित है। इसके लिए तुरंत संबंधित कंपनी अधिकारियों को लिखा जाएगा। हालांकि लाइटें तो लगाई गई हैं, लेकिन वह जल नहीं रही, इसलिए जल्द इस संबंध में कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी