भाषण में पर¨वदर और लेख अनु रही अव्वल

स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ¨प्रसिपल सुरेश अरोड़ा की सरपरस्ती में चुनाव साक्षरता क्लब द्वारा नोडल अफसर लेक्चरर सुख¨जदर ¨सह व कमलजीत संधू की देखरेख वोटर दिवस मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 04:30 PM (IST)
भाषण में पर¨वदर और लेख अनु रही अव्वल
भाषण में पर¨वदर और लेख अनु रही अव्वल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ¨प्रसिपल सुरेश अरोड़ा की सरपरस्ती में चुनाव साक्षरता क्लब द्वारा नोडल अफसर लेक्चरर सुख¨जदर ¨सह व कमलजीत संधू की देखरेख वोटर दिवस मनाया गया। इस दौरान वोटर जागरूकता से संबंधित विषय पर विभिन्न मुकाबले करवाए जिसमें बड़ी संख्या स्कूल की छात्राओं ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुकाबलों के दौरान पें¨टग में 9वीं कक्षा की सुमन रानी ने पहला, 9वीं की ही दीपू ने दूसरा व 9वीं की स्नेहा ने तीसरा स्थान पाया। लेख मुकाबले में 12वीं कक्षा की अनु ने पहला, मोनिका ने दूसरा व 9वीं कक्षा की पूजा ने तीसरा स्थान पाया। भाषण मुकाबले में 12वीं की पर¨वदर कौर ने पहला, अमनदीप ¨सह ने दूसरा व प्रियंका ने तीसरा स्थान पाया। क्विज मुकाबले में 9वीं की उर्वशी ,11वीं की अमनदीप कौर व कर्मजीत कौर की टीम ने पहला, 11वीं की संजना, 9वीं की नेहा और 11वीं की अंजली की टीम ने दूसरा और 11वीं की हर¨जदरपाल कौर, मनजोत कौर व 9वीं की जसप्रीत कौर की टीम ने तीसरा स्थान पाया। समारोह के दौरान स्कूल की छात्राओं शिखा, सानिया, नैंसी, संजना, कल्पना, हरप्रीत कौर, अमरजीत कौर,अर्शदीप कौर, नवजोत कौर, जसप्रीत कौर व प्रभजोत कौर ने प्रभावशाली ढंग से स्किट पेश करके वोटर जागरूकता का संदेश दिया। इन मुकाबलों के लिए निर्णायकों की भूमिका लेक्चरर सुख¨जदर ¨सह, बल¨जदर कौर, कमलजीत संधू व जसबीर कौर ने निभाई। ¨प्रसिपल सुरेश अरोड़ा ने लोकतंत्र में वोट के महत्व की जानकारी दी और सभी को चुनाव के समय अपनी वोट का हर हाल में इस्तेमाल करने का आहवान किया। अंत में मुकाबलों में अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया गया।

----------

chat bot
आपका साथी