समाजसेवी ने रक्तदान कैंप लगा मनाया बेटी का जन्मदिन

समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी पंकज बांगा ने बेटी बेटी याशिता परी का नौवां जन्मदिन पीबीजी वेलफेयर क्लब और रेडक्रास सोसायटी फरीदकोट के सहयोग से बाबा दयाल सिंह सिविल अस्पताल के ब्लड़ बैंक में खूनदान कैंप लगाकर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:04 PM (IST)
समाजसेवी ने रक्तदान कैंप लगा मनाया बेटी का जन्मदिन
समाजसेवी ने रक्तदान कैंप लगा मनाया बेटी का जन्मदिन

संवाद सूत्र,कोटकपूरा : समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी पंकज बांगा ने बेटी बेटी याशिता परी का नौवां जन्मदिन पीबीजी वेलफेयर क्लब और रेडक्रास सोसायटी फरीदकोट के सहयोग से बाबा दयाल सिंह सिविल अस्पताल के ब्लड़ बैंक में खूनदान कैंप लगाकर मनाया। क्लब के प्रधान राजीव मलिक ने बताया कि आज ब्लड बैंक की टीम ने 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया। पंकज बांगा ने बताया कि पिछले साल बेटी का जन्मदिन पौधे लगा कर और बांटकर मनाया था। विशेष तौर पर पहुंचे पार्षद चंचल कुमार ने क्लब के उक्त प्रयास की प्रशंसा की और बांगा परिवार को मुबारकबाद दी। नंबरदार सुखविंदर सिंह पप्पू, गुरिंदर सिंह मेहंदीरत्ता, जतिन्दर सिंह, रवि अरोड़ा, हरमिंदर सिंह मैंगी आदि ने बताया कि इसी महीने पीबीजी वेलफेयर क्लब द्वारा चंडीगढ़ बच्चों के अस्पताल में मेगा खूनदान कैंप लगाया गया था, जिसमें 341 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। रिकू कुमार बिल्ला, दविंदर कुमार काई, अभिषेक बांगा, साहिल बांगा, हरप्रीत सिंह चाना, राजन बिल्ला, मदन लाल, सतीश कुमार शंटी, अजय कुमार काला, अंकुश बिल्ला आदि ने भी बांगा परिवार को मुबारकबाद दी। अंत में पीबीजी वेलफेयर क्लब के प्रधान समेत समूह अधिकारियों और सदस्यों ने पंकज बांगा समेत सहयोगी सज्जनों और रक्तदानियों का विशेष सम्मान भी किया गया।

chat bot
आपका साथी