प्लॉटों में गंदा पानी जमा होना बड़ी समस्या

नगर कौंसिल का वर्डा नंबर आठ का हरिंद्रा नगर दो हिस्सों में बंटा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:33 PM (IST)
प्लॉटों में गंदा पानी जमा होना बड़ी समस्या
प्लॉटों में गंदा पानी जमा होना बड़ी समस्या

एलेक्स डिसूजा, फरीदकोट,

नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 8 का हरेन्द्रा नगर दो हिस्सों में बंटा है। हरेन्द्रा नगर कोटकपूरा रोड से बाबा फरीद स्कूल को जाने वाली मेन गली नंबर 6 से आगे बाबा फरीद स्कूल तक, ओल्ड हरेन्द्रा नगर, न्यू हरेन्द्रा नगर, पुलिस लाइन, प्रशासनिक अधिकारियों की रिहायश, पुलिस लाइन के बैक साइड, संपूर्ण बस्ती की छह गलियां व डोगर बस्ती की छह गलियां में फैला हुआ है। वार्ड शहर का सबसे पॉश इलाका है, इसकी जनसख्या 4800 है। वार्ड के प्रमुख स्थानों में हरेन्द्रा नगर मे बाबा फरीद पब्लिक स्कूल, होटल ट्रम्प प्लाजा, गैस एजेंसी व जिला प्रशासनिक अधिकारीयों की रिहाइश, पुलिस लाइन के इलावा पार्टियों के मुख्य लीडर भी इसी वार्ड में रहते हैं।

न्यू हरेन्द्रा नगर गली नंबर 6 के बलजीत सिंह सेखों ने बताया कि इंटरलॉकिग टाइल्स लगाने के कारण सड़क की ईंटे तक उखाड़ के ले गए थोड़ी सी बारिश के कारण हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

न्यू हरेन्द्रा नगर गली नंबर 6 के निवासी अमनदीप सिंह, चमकोर सिंह ने भी यही बताया कि इससे पहले गली में हमने खुद ईटे लगवाई थी, जोकि अब नही है।

डोगर बस्ती नागरिक साजन शर्मा ने बताया कि वार्ड की गली नंबर 13 लेफ्ट में सीवरेज का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन मेन सीवरेज पाइप के साथ घरों के पाइप नहीं जोड़ पाए हैं, जिससे घरो का गंदा पानी गली के साथ लगते प्लॉट में इक्कठा होता है, जिससे गली में हर वक्त बदबूदार महौल बना रहता है।

डोगर बस्ती के जसविदर सिंह ने बताया कि वार्ड में ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके है, लेकिन हमारे घरों के पीछे खेत वाली साइड से गंदे पानी की बहुत बदबू आती रहती है, सीवरेज का कार्य पूरे होने बहुत जरूरी है।

इनसेट

मुख्य सड़क बनवाना जरूरी : मघर सिंह

विपक्ष के नेता मघर सिंह ने बताया कि वार्ड में अधिकतर लोगों के बच्चे बाहर गए हुए हैं। शहर का ये सबसे पॉश इलाका है। वार्ड की प्रमुख समस्या बाबा फरीद स्कूल को जाने वाली मेन सड़क का स्कूल तक रास्ता व हरेन्द्रा नगर में बारिश के दिनों में पानी की निकासी है। इनसेट

ग्रीन बेल्ट बनाना बाकी : पार्षद

पार्षद हरमनदीप सिंह (विक्की बराड) ने बताया कि मैंने बाबा फरीद स्कूल को जाने वाली सड़क से हाई वोल्टेज तारों को सड़क से पीछे करवाया। 44 लाख रुपये लगाकर कस्सी पर ग्रीन बेल्ट बनवाने का प्रावधान है। अब सिर्फ लोकल बाडी डायरेक्टर की परमिशन मिलने ही बाकी है।

chat bot
आपका साथी