ऊँची छलांग में साहिलजोत को दूसरा स्थान

स्थानीय क्षेत्र की परिचित संस्था माउंट लिट्रा •ाी स्कूल फरीदकोट के विद्यार्थियों प्रतियोगिता आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:35 AM (IST)
ऊँची छलांग में साहिलजोत को दूसरा स्थान
ऊँची छलांग में साहिलजोत को दूसरा स्थान

संवाद सहयोगी फरीदकोट

माउंट लिट्रा जी स्कूल फरीदकोट के विद्यार्थियों ने मिशन तंदुरुस्त पंजाब में विजय प्राप्त की। यह प्रतियोगिता जिला लुधियाना में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगता का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ्य पंजाब की सृजना करना तथा युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना था। खेलों में भाग लेकर ही विद्यार्थियों का संपूर्ण शारिरिक व मानसिक विकास संभव है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत साहिलजोत सिंह ने ऊँची छलांग में दूसरा स्थान तथा मनजोत सिंह ने रेसलिग में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना,स्कूल का तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया7 विद्यालय लौटने पर स्कूल के चेयरमैन इं चमनलाल गुलाटी जी तथा प्रधानाचार्या पूनम वालिम्बे ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और भविष्य में इसी प्रकार खेलों में अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी इस जीत पर उनके अभिभावकों तथा स्कूल के डी पी ई श्री मंदीप कुमार तथा वरिदर कुमार जी को भी हार्दिक बधाई दी।

chat bot
आपका साथी