संस्था ने प्रशिक्षुओं को सौंपे प्रमाण-पत्र

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : पंजाब एंड ¨सध बैंक ग्रामीण स्वरोजगार सिखलाई संस्था की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 06:00 PM (IST)
संस्था ने प्रशिक्षुओं को सौंपे प्रमाण-पत्र
संस्था ने प्रशिक्षुओं को सौंपे प्रमाण-पत्र

जागरण संवाददाता, फरीदकोट :

पंजाब एंड ¨सध बैंक ग्रामीण स्वरोजगार सिखलाई संस्था की ओर से गांव चहल फरीदकोट में डेयरी फार्मिग कोर्स के 118वें ग्रुप की ट्रेनिंग पूरी होने पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान जिला लीड मैनेजर वियाग ¨सह परीहार रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य मेहमान परीहार ने कहा कि संस्था से सिखलाई प्राप्त कर शिक्षार्थी खुद का काम कर आमदनी को बढ़ा सकते हैं। वहीं बैक की ओर से शिक्षार्थी को काम करने के लिए कर्ज की सुविधा प्रदान की जाती है। अगर किस्त सही समय पर भरी जाए तो बैंक डेयरी कार्य को ओर बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कर्ज देकर मदद करता है। संस्था के निदेशक धर्म चंद व हीरा लाल ने बताया कि संस्था की ओर से अलग-अलग तरह के कोर्स जैसे सिलाई कढ़ाई, पापड़ बनाना, कंप्यूटर, बिजली रिपेयर व रंगाई आदि की सिखलाई दी जाती है। वहीं संस्था द्वारा सिखलाई लेने आने वाले शिक्षार्थियों से कोई खर्च नहीं लिया जाता। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र सौंपे गए।

chat bot
आपका साथी