केंद्र के आर्डिनेंस को किसान विरोधी बताया

आम आदमी पार्टी कोटकपूरा ने केंद्र सरकार की तरफ के पास किए आर्डिनैंस का विरोध गांव स्तर पर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:14 AM (IST)
केंद्र के आर्डिनेंस को किसान विरोधी बताया
केंद्र के आर्डिनेंस को किसान विरोधी बताया

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : आम आदमी पार्टी कोटकपूरा ने केंद्र सरकार की तरफ के पास किए आर्डिनैंस का विरोध गांव स्तर पर किया गया है। इसी के तहत गांव मोरांवाली में आप किसान विग के जिला प्रधान गुरभेज सिंह बराड़, जिला जनरल सचिव गुरमीत सिंह आरेवाला के नेतृत्व में केंद्र के आर्डिनैंस की कापियों को जला रोष प्रदर्शन किया। इस मौके आम आदमी पार्टी के किसान नेताओं ने गांव निवासियों को बताया कि इस कानून के पास होने से किसानों, मजदूरों और आढ़तियों को बहुत नुकसान होने वाला है। इस कानून को पास करने के पीछे सरकार की मंशा है कि मंडीकरण बोर्ड को खत्म करके बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाया जाए। इसके बाद किसानों की फसलों को यह अपनी मनमर्जी से खरीदेंगे जिसके साथ किसानों को उन की बनती कीमत नहीं मिलेगी। इस मौके उपरोक्त के अलावा जसपाल सिंह ढुड्डी, सुखवंत सिंह पक्का, सुखविंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, करमजीत मोरांवाली बब्बू सेक्खों, भिंदर सरां, सत्ती सरां, रवि बराड़, सुखा सेखों, गुरमीत सिंह, बेअंत सिंह, मनजीत सिंह, बलबीर सिंह गोपी, बाघ सिंह, हरमन सिवियां, नसीब सिंह, बलकार सिंह, जगत सिंह, गुरविन्दर सिंह, सुखा मल्ली आदि गांव वासी और पार्टी वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी