मेरिट में जगह बनाने से फिर पिछड़े सरकारी स्कूल के विद्यार्थी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परिणाम में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने परचम फहराया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 04:16 PM (IST)
मेरिट में जगह बनाने से फिर पिछड़े सरकारी स्कूल के विद्यार्थी
मेरिट में जगह बनाने से फिर पिछड़े सरकारी स्कूल के विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परिणाम में फरीदकोट जिले के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जैतो की बेटी कुलविदर कौर बेटी बलबीर सिंह ने 500 में से 497 अंक हासिल किए और पंजाब की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब मेरिट में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की तरह कुलविदर कौर ने 497 अंक प्राप्त किए हैं।

फरीदकोट के चार सरकारी स्कूलों और 13 प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने मेरिट में जगह बनाई है। फरीदकोट जिले के संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट सुखिया की हिस्सेदारी में सबसे ज्यादा 9 हैं। मेरिट सूची में जगह बनाने वाले ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इसमें संत मोहन दास सीनियर सेकेंडरी मेमोरियल स्कूल का ज्यादा योगदान रहा। सरकारी स्कूलों की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहना सरकार के दावों की जमीनी हकीकत बता रही है। यह परिणाम सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली में और सुधार किए जाने की ओर भी इशारा कर रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक फरीदकोट शिवराज कपूर एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रदीप देवड़ा ने बताया कि फरीदकोट के कुल 17 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कर अपने-अपने विद्यालयों, शिक्षकों, अभिभावकों और फरीदकोट का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर मेरिट लिस्ट में आए ग्रुप स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों, बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब परिणाम आ गए है, स्कूलों के परिणामों की समीक्षा की जाएगी, उसके आधार पर अगली कार्यवाई की जाएगी।

इस अवसर पर पवन कुमार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक फरीदकोट, जिला मेंटर स्मार्ट स्कूल नवदीप शर्मा, ब्लाक नोडल अधिकारी राजविदर कौर, अमरदीप सिंह, तेजिदर सिंह, जसपाल कौर, जिला मीडिया समन्वयक शिक्षा विभाग जसबीर सिंह जसबीर सिंह जस्सी ने मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, अभिभावकों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के समूह को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी