शिविर में 200 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

निशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी शिविर गांव ढिलवां कला के गुरुद्वारा गोदावरीसर में डॉ. रॉबिन अरोड़ा की अगुवाई में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:27 AM (IST)
शिविर में 200 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच
शिविर में 200 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : निशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी शिविर गांव ढिलवां कला के गुरुद्वारा गोदावरीसर में डॉ. रॉबिन अरोड़ा की अगुवाई में लगाया गया। जिसमें ईडीएमए के पंजाब के चेयरमैन डॉ. जगतार सिंह सेखों इलेक्ट्रो होम्योपैथिक, पल्स रीडिग एक्सपर्ट डॉ. जसविदर सिंह समाध भाई, डॉ. मनप्रीत सिंह निहाल सिंह वाला, डॉ. एसके कटारिया बठिडा व उनकी सहायक टीमों द्वारा मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया।

इस टीम का डॉ. परमिदर पाठक रायकोट, डॉ. सुखदेव सिंह दियोल, डॉ. राजवीर सिंह खालसा, डॉ. मनजीत सिंह सग्गू, डॉ. परमजीत सिंह नंगल, डॉ. जगमोहन सिंह धुडकोट, डॉ. सुरजीत सिंह मियापुर, डॉ. निशान सिंह, डॉ. परविदर सिंह, डॉ. अनिल अग्रवाल मोगा, डॉ. जसवीर शर्मा भगता भाई, डॉ. जगसीर शर्मा जैतो, डॉ. करतार सिंह, डॉ. जसपाल सिंह विर्क आदि की टीम द्वारा 200 से अधिक रोगियों की जांच की गई जिसमें काला पीलिया, ग्रीवा ट्यूमर, रक्तचाप, नजर कम होना, पेट दर्द, किडनी रोग, गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस, न्यूरोसिस आदि का इलाज के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जरिए चेकअप किया गया और इलेक्ट्रो-होम्योपैथी की दवाओं का मुफ्त में वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी