मेडिकल कैंप में करवाई लोगों ने स्वास्थ्य जांच

पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दशमेश नगर फरीदकोट में मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पर¨मदर कौर अटवाल व ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. मनप्रीत कौर ने जरूरतमंद मरीजों की जांच की, सिविल अस्पताल फरीदकोट की लैब टीम द्वारा नि:शुल्क टैस्ट किए गए व दवाईयां दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 04:50 PM (IST)
मेडिकल कैंप में करवाई लोगों ने स्वास्थ्य जांच
मेडिकल कैंप में करवाई लोगों ने स्वास्थ्य जांच

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दशमेश नगर में मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पर¨मदर कौर अटवाल व ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनप्रीत कौर ने जरूरतमंद मरीजों की जांच की। सिविल अस्पताल की लैब टीम द्वारा नि:शुल्क टेस्ट किए गए व दवाइयां दी गई। स्टेट हेडक्वार्टर से भेजी वैन की सहायता से आम लोगों को सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही सेहत स्कीमों व विभिन्न स्वास्थ्य विषयों सबंधी जागरुकता का संदेश दिया गया व जागरूकता सामग्री बांटी गई। जागरूकता वैन सबंधी जानकारी देते हुए जिला मास मीडिया अधिकारी मीना कुमारी ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा भेजी ऐसी दो वैन रोजाना ही सेहत स्कीमों व विभिन्न सेहत विषयों सबंधी जागरूकता संदेश दे रही हैं। इस अवसर पर एएनएम गीता रानी व क्षेत्र की आशा वर्कर हाजिर हुई।

chat bot
आपका साथी