आढ़तियों ने समस्याओं पर किया विचार

आढ़ती एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 05:22 PM (IST)
आढ़तियों ने समस्याओं पर किया विचार
आढ़तियों ने समस्याओं पर किया विचार

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

आढ़ती एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें ज्लिा फरीदकोट अंतर्गत जैतो, मुक्तसर एवं सादिक शहर के आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आढतियों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार चर्चा की गई।

इसमें 2.5 प्रतिशत एमएसपी, पहले की तरह आढतियो के माध्यम से फसल भुगतान, ईपीएफ को खत्म करना , कृषि श्रम पहले की तरह ही जे फार्म से काटनी, कपास और मूंगी की फसल पर सरकार की तरफ से पहले की तरह दामी देनी आदि के लिए केंद्र सरकार से इन मुख्य मांगों को मनवाने के लिए विचार विमर्श किया गया। कोटकपूरा आढ़ती एसोसिएशन ने पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए फरीदकोट के अध्यक्ष कुलभूषण का समर्थन किया। फरीदकोट अध्यक्ष कुलभूषण ने आश्वासन दिया कि मैं आढतियों के लिए इन मांगों को केंद्र सरकार से मंजूर करवाने के लिए प्रयास करूंगा। इस समय किशन कुमार गोयल अध्यक्ष कोटकपुरा, मनजिन्दर सिंह अध्यक्ष मुक्तसर साहिब, पीपल सिंह पुर्व अध्यक्ष, मोहन सिंह मत्ता पुर्व अध्यक्ष, अशोक गोयल सचिव, मनिदर कुमार कोषाध्यक्ष, रिकू मककड चैयरमैन कोटकपुरा , उमेश कुमार गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी