समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

कोटकपूरा के हलका इंचार्ज भाई राहुल सिंह सिद्धू ने गुडमॉर्निंग क्लब के सदस्यों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 03:49 PM (IST)
समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन
समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

कोटकपूरा के हलका इंचार्ज भाई राहुल सिंह सिद्धू ने गुडमॉर्निंग क्लब की बैठक में कोटकपूरा शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी। प्रधान एडवोकेट गुरबचन सिंह टोनी समेत अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाई राहुल को सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, सीवरेज समस्या, सफाई की कमी, शहर के छप्पड़ों की समस्या, बस स्टैंड के असुरक्षित हो चुके खस्ताहाल भवन, आवारा पशुओं की समस्या, मार्केट कमेटी कोटकपूरा के चेयरमैन की नियुक्ति के बारे में विस्तार से बताया।

सारी समस्याओं को सुनने के पश्चात भाई राहुल ने कहा कि कोटकपूरा की जैतो रोड वार्ड नंबर 17 की जिस जगह पर मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के समय से रोज गार्डन बनना प्रस्तावित था। इस स्थान के विकास के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब के पास प्लान भेजा हुआ है। जल्द इस स्थान पर विकास शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि जल्द ही कोटकपूरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होंगे तो सीवरेज समस्या का अंत हो जाएगा। कोटकपूरा में सीवरेज व्यवस्था देख रही ठेकेदार कंपनी की लापरवाही को लेकर उस पर 10 करोड़ रुपया जुर्माना भी हो चुका है।

भाई राहुल ने बताया कि शहर के विकास के लिए 10 करोड़ की अतिरिक्त ग्रांट मंजूर हो चुकी है। जिससे कोटकपूरा की फरीदकोट रोड रेलवे ओवरब्रिज से लेकर जैतो रोड रजवाहे तक और इसी तरह मोगा रोड अनाज मंडी के गेट से लेकर मुक्तसर रोड चुंगी तक दोनों तरफ इंटरलॉक टाइलें, स्ट्रीट लाइट लगवा कर बेंच भी रखवाए जाएंगे ताकि कोटकपूरा के मुख्य रास्तों को पूरी तरह से धूल मुक्त बनाया जा सके। बस स्टैंड कोटकपूरा के भवन की हालत देखने के बाद योजना बनाई जाएगी।

बैठक में महाशा लखवंत सिंह बराड़, इंजीनयर अशोक सेठी, प्रोफेसर हरबंस सिंह पदम, रजिदर अरोड़ा राजा ठेकेदार, विनोद बांसल लाहौरिया, विजय मोंगा, गुरमीत सिंह मीता, सरन कुमार, गुरिदर सिंह मेहंदीरत्ता, मास्टर सोमनाथ अरोड़ा, सुखविदर सिंह पप्पू नम्बरदार, चन्द्र अरोड़ा, संजीव धींगड़ा, रबिन्द्र कोछड़, गुरबचन सिंह बब्बू भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी