किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देगी सभा: सहगल

किसी भी राजनीतिक पार्टी को ऑल इंडिया खत्री सभा और पंजाब प्रदेश खत्री सभा की तरफ से कोई समर्थन नहीं है और ना ही उनकी संस्था का किसी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई संबंध। यह जानकारी सभा के प्रधान नरेश कुमार सहगल ने दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब प्रदेश खत्री सभा की पंजाब कार्यकारिणी समेत जिला इंचार्ज और ब्लाक प्रधानों समेत 253 यूनिटों के पदाधिकारी सभा स्तर पर किसी राजनीतिक पार्टी में सक्रियता से भाग नहीं ले रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 03:45 PM (IST)
किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देगी सभा: सहगल
किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देगी सभा: सहगल

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : किसी भी राजनीतिक पार्टी को ऑल इंडिया खत्री सभा और पंजाब प्रदेश खत्री सभा की तरफ से कोई समर्थन नहीं है और ना ही उनकी संस्था का किसी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई संबंध। यह जानकारी सभा के प्रधान नरेश कुमार सहगल ने दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब प्रदेश खत्री सभा की पंजाब कार्यकारिणी समेत जिला इंचार्ज और ब्लाक प्रधानों समेत 253 यूनिटों के पदाधिकारी सभा स्तर पर किसी राजनीतिक पार्टी में सक्रियता से भाग नहीं ले रहे। निजी स्तर पर हर व्यक्ति को छूट है कि वह वोट किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टी को डाले परन्तु लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों के वादों व अन्य मांगों पर विचार करने के लिए मीटिग 14 अप्रैल को कोटकपूरा में रखी गई है।

chat bot
आपका साथी