550 पौधे लगाने की मुहिम का आगाज

भाई घन्हैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी फरीदकोट की तरफ से नए साल की शुरुआत मौके और श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव को समर्पित 550 पिलकन के बड़े पौधे लगाने की शुरुआत गांव चंदबाजा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो पौधे लगाकर की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 05:48 PM (IST)
550 पौधे लगाने की मुहिम का आगाज
550 पौधे लगाने की मुहिम का आगाज

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : भाई घन्हैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी की तरफ से नए साल की शुरुआत मौके और श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव को समर्पित 550 पिलकन के पौधे लगाने की शुरुआत गांव चंदबाजा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो पौधे लगाकर की गई। सोसायटी के सदस्य मनप्रीत ¨सह मनी धालीवाल ने बताया कि सोसायटी की तरफ से प्रधान गुरप्रीत ¨सह चंदबाजा की योग्य अगुवाई में पिछले लंबे समय से वातावरण शुद्धता, जरूरतमंद मरीजों की मदद, मातृभाषा पंजाबी के लिए संघर्ष आदि कार्य किये जा रहे हैं। इन्हीं कार्यो से ही पिछले समय में भी सैकड़ों पौधे लगाकर उन की संभाल की गई है और आगे से भी ऐसे कार्य जारी रखने के मनोरथ के साथ ही इस मुहिम का आगाज किया गया है। इस अवसर पर गुरमीत ¨सह भाऊ, ¨प्रसिपल कर्ण दानेवालिया, मास्टर चमकौर ¨सह, संदीप धवन, गगन अतर समेत समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित हुआ।

chat bot
आपका साथी