मारपीट मामले में पांच युवक नामजद

जैतो थाना जैतो पुलिस ने एक व्य1ति के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच युवकों को नामजद किया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस संबंध में राजू पुत्र बलवंत राम वासी वाल्मीकि कालोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह और उसका पुत्र रोहित अपने काम से वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गुरप्रीत ¨सह उर्फ चीना पुत्र मलकीत ¨सह, हिमांशु पुत्र दास राम, छोटू उर्फ मियां पुत्र अनीस मियां, किरन पुत्र बलदेव ¨सह तथा मनी पुत्र प्रेम कुमार सभी वासी वाल्मीकि कालोनी ने उन्हें घेर लिया और किसी रंजिश के चलते उस पर किरपानों प रॉड से हमला कर दिया। राजू के अनुसार उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से रैफर कर दिया गया।उपरांत अब उसका उपचार निवारण अस्पताल ब¨ठडा में चल रहा है। सहायक थानेदार रणजीत ¨सह के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:24 PM (IST)
मारपीट मामले में पांच युवक नामजद
मारपीट मामले में पांच युवक नामजद

संवाद सहयोगी,जैतो

थाना जैतो पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच युवकों को नामजद किया है।

राजू पुत्र बलवंत राम वासी वाल्मीकि कालोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह और उसका पुत्र रोहित अपने काम से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गुरप्रीत ¨सह उर्फ चीना पुत्र मलकीत ¨सह, हिमांशु पुत्र दास राम, छोटू उर्फ मियां पुत्र अनीस मियां, किरन पुत्र बलदेव ¨सह तथा मनी पुत्र प्रेम कुमार सभी वासी वाल्मीकि कालोनी ने उन्हें घेर लिया और किसी रंजिश के चलते उस पर किरपानों प रॉड से हमला कर दिया। राजू के अनुसार उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से रेफर कर दिया गया।

सहायक थानेदार रणजीत ¨सह के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी