आदेश कॉलेज में बना कोविड केयर सेंटर

जिला फरीदकोट प्रशासन द्वारा गांव मचाकी कलां स्थित आदेश इंजीनियरिग कॉलेज के हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिए 200 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:07 AM (IST)
आदेश कॉलेज में बना कोविड केयर सेंटर
आदेश कॉलेज में बना कोविड केयर सेंटर

देवानंद शर्मा, फरीदकोट : राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बढ़ने के आसार की संभावना के चलते राज्य सरकार ने हर जिले में अस्पतालों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की हिदायतें दी है। इसके तहत जिला फरीदकोट प्रशासन द्वारा गांव मचाकी कलां स्थित आदेश इंजीनियरिग कॉलेज के हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिए 200 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है और इसके लिए मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी गई है। 200 बेड का केयर सेंटर बनाने का प्रावधान

केयर सेंटर तैयार करवा रही डॉ. हरजोत कौर ने बताया कि यहां पर 200 बेड का केयर सेंटर बनाने का प्रावधान है और वह पहले चरण में कॉलेज के ग‌र्ल्स हॉस्टल के 60 कमरों में 100 बेड तैयार करवा रहे हैं। इसके बाद जरूरत महसूस हुई तो ब्वॉयज हॉस्टल के 40 कमरों में भी तैयारी की जाएगी। सेंटर में कुछ स्पेशल रूम भी बनाए जा रहे है। हालांकि यहां ज्यादा बीमार मरीज नहीं रखे जाएंगे, लेकिन फिर भी यदि किसी मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसे स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सेंटर में यह अधिकारी होंगे मौजूद

सेंटर के लिए एक एसएमओ के अलावा चार मेडिकल अफसर, चार फार्मासिस्ट, 8 स्टाफ नर्स, 15 वार्ड अटेंडेंट समेत सफाई कर्मियों व सुरक्षा गार्ड तैनात किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि यह केयर सेंटर सप्ताह भर में तैयार हो जाएगा। तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ एसडीएम परमदीप सिंह खैहरा की निगरानी में केयर सेंटर के लिए हर तरह का सामान मुहैया करवाया जा रहा है। इस सेंटर में जिला फरीदकोट से संबंधित कोरोना मरीजों को उपचार के लिए रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी