विधायक, मंत्री, सांसद और अधिकारियों के सामने उड़ रही शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां

एक तरफ सरकार और उसके मंत्री कह रहे हैं कि कोरोन से बचने के लिए नियमों का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 05:21 PM (IST)
विधायक, मंत्री, सांसद और अधिकारियों के सामने उड़ रही शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां
विधायक, मंत्री, सांसद और अधिकारियों के सामने उड़ रही शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

एक तरफ सरकार और उसके मंत्री कह रहे हैं, कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सेहत विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए सख्ती करनी जरूरी है मास्क को लेकर जुर्माना किए जा रहे हैं लेकिन 50 फीसद साधन संपन्न लोग अभी भी बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। बात शारीरिक दूरी के नियम की करें तो यह नियम पालन करवाना खाला जी का बाड़ा बना हुआ है। जिस तरह विधायक, मंत्री, सांसद, नेताओं और उच्च अधिकारियों के सामने ही नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।

वीरवार को कोटकपूरा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोटकपूरा के फोकल प्वाइंट में एक उद्घाटन करने पहुंचे उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और सांसद मोहम्मद सदीक के सामने ही शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही थी। मंत्री साहब अपना ही अलाप लगाए हुए थे कि फिजिकल डिस्टेंसिग रखो पर क्या उनको यह नहीं पता था कि ऐसे प्रोग्राम में सोशल डिस्टेंसिग कैसे होगी। फोकल प्वाइंट के सदस्य, फोकल प्वाइंट में काम करते कार्यकर्ता व दुकानदार इस नजारे को हैरतअंगेज तरीके से देख रहे थे।

व्यापारियों ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर पास ही मौजूद हाईवे नाके पर बैठी पुलिस मास्क न पहनने वालों के चालान काट रही है जबकि मंत्रियों और पुलिस प्रशासन के सामने ही नियम का पालन नहीं हो रहा।

लोगों की मांग है कि अगर सरकार शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करवा सकती तो मास्क न पहनने को लेकर किए जा रहे चालान काटने बंद होने चाहिए या इन नियमों की सख्ती से पालना होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी