नेटबॉल में अवनीत कौशल ने जीता गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट लुधियाना के भैणी ब¨ड़गां में 11वीं जूनियर पंजाब स्टेट नेटबॉल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 06:09 PM (IST)
नेटबॉल में अवनीत कौशल ने जीता गोल्ड मेडल
नेटबॉल में अवनीत कौशल ने जीता गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

लुधियाना के भैणी ब¨ड़गां में 11वीं जूनियर पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले करवाए गए। इसमें राज्य भर की करीब 15 टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसमें स्थानीय कोटकपूरा रोड पर स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अवनीत कौर कौशल ने भी भाग लिया और अपनी टीम तरफ से खेलते हुए शानदार खेल के प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल जीता।

11वीं जूनियर पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप के सभी मुकाबले जीतते हुए फरीदकोट की लड़कियों की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फरीदकोट की टीम का फाइनल मैच बरनाला की टीम के साथ खेला जिसमें फरीदकोट की टीम ने बरनाला की टीम को हरा कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। फरीदकोट की टीम में दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की खिलाड़ी अवनीत कौर कौशल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड मेडल जीत कर अवनीत ने न सिर्फ अपना बल्कि संस्था, अपने माता-पिता व जिले का नाम पूरे देर भर में रोशन किया है।

विजयी खिलाड़ी अवनीत के जीत कर वापस स्कूल परिसर में लौटने पर संस्था के चेयरमैन आशीष तोला, डायरेक्टर अनुपमा तोला व ¨प्रसिपल वीकी चाको की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। चेयरमैन आशीष तोला ने अवनीत कौर कौशल का मुंह मीठा करवाते हुए उसे बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय एथलेटिक कोच गुरप्रीत ¨सह व अमनदीप शर्मा को जाता है।

chat bot
आपका साथी