आज विधायक आवास पर धरना देंगे अध्यापक

सांझा अध्यापका मोर्चा की एक बैठक जिला नेता सुख¨वदर ¨सह सुखी, प्रेम चावला, सरबजीत ¨सह, मुख्तयार ¨सह मत्ता, गुरदियाल ¨सह भट्टी, सुखदर्शन ¨सह, प्रदुमणपाल ¨सह, जगसीर ¨सह बराड़ व गगन पाहवा की अगुवाई में की गई। बैठक में समूह मुलाजिम व जनतक जत्थेबंदियों के सहयोग से कच्चे अध्यापकों को पूरे वेतन स्केलों में रैगूलर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब, मंत्रियों व विधायकों की रिहायश पर धरना देकर घेराव करने का प्रोग्राम बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:55 PM (IST)
आज विधायक आवास पर धरना देंगे अध्यापक
आज विधायक आवास पर धरना देंगे अध्यापक

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

साझा अध्यापक मोर्चा की एक बैठक जिला नेता सुख¨वदर ¨सह सुखी, प्रेम चावला, सरबजीत ¨सह, मुख्तयार ¨सह मत्ता, गुरदियाल ¨सह भट्टी, सुखदर्शन ¨सह, प्रदुमणपाल ¨सह, जगसीर ¨सह बराड़ व गगन पाहवा की अगुवाई में की गई।

बैठक में समूह मुलाजिम व जनतक जत्थेबंदियों के सहयोग से कच्चे अध्यापकों को पूरे वेतन स्केल पर रेगूलर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब, मंत्रियों व विधायकों की रिहायश पर धरना देकर घेराव करने का प्रोग्राम बनाया गया है। इस एक्शन प्रोग्राम को जिला फरीदकोट में सफल बनाने के लिए फैसला किया गया है कि 13 नवंबर मंगलवार शाम को फरीदकोट के विधायक कुशलदीप ¨सह ढिल्लों की रिहायश के सामने धरना देकर घेराव किया जाएगा।

डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन के नेता बलवीर ¨सह व दी क्लास फोर्थ गवनमेंट इंप्लाइज यूनियन के जिला प्रधान नछत्तर ¨सह भाणा ने आरोप लगाया कि पंजाब के शिक्षा मंत्री गैर संविधानिक कार्यवाई करके अध्यापक वर्ग में बटवारा करवाने की नीतियां अपना रहे हैं। सरकार रोजगार मेले लगा कर रोजगार देने का ढोंग रच रही है जबकि पहले से रोजगार प्राप्त अध्यापकों के वेतन में 65 से 75 फीसदी कटौती की जा रही है। इन धक्केशाहियों के खिलाफ पटियाला में चल रहा लगातार पक्का मोर्चा पंजाब सरकार के नादिरशाही फरमान का जोरदार ढंग से जवाब दे रहा है। बैठक में फैसला किया गया कि आगामी 18 नवंबर रविवार को अध्यापकों, मुलाजिमों, विद्यार्थियों व जनतक जत्थेबंदियों का भारी इक्ट्ठ करके शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के श्री अमृतसर साहिब में स्थिन निवास (कोठी) और वित्तमंत्री मनप्रीत ¨सह बादल की ब¨ठडा में स्थित रिहायश (कोठी) के सामने विशाल रोष रैलियां की जाएंगी। बैठक में भु¨पदर दुग्गल, निर्मल ¨सह, रेशम ¨सह सरां, सु¨रदरपुरी, कुलदीप ¨सह सहदेव, लेक्चरर गुरमीत ¨सह, ¨छदरपाल ¨सह ढिल्लों, सतीश भूंदड़, कुलदीप ¨सह चाहल, प्रदीप ¨सह, हरब¨रदर ¨सह सेखों व भारी संख्या में अध्यापक नेता भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी