काले चोले पहन व काले झंडे लेकर निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, फरीदकोट पंजाब पेंशनर्ज यूनियन जिला फरीदकोट द्वारा कुलवंत ¨सह चानी, प्रदी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 05:29 PM (IST)
काले चोले पहन व काले झंडे लेकर निकाला मार्च
काले चोले पहन व काले झंडे लेकर निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पंजाब पेंशनर्ज यूनियन जिला फरीदकोट द्वारा कुलवंत ¨सह चानी, प्रदीप ¨सह बराड़ व अशोक कौशल की अगुवाई में शुक्रवार को स्थानीय शहीद भगत ¨सह पार्क में रोष धरना दिया। इसके उपरांत यूनियन पदाधिकारियों व सदस्यों ने काले चोले पहन व काले झंडे लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च भी निकाला। यह रोष मार्च स्थानीय जिला खजाना कार्यालय के सामने संपन्न हुआ। पेंशनरों ने रोष जताते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

यूनियन नेता हरपाल ¨सह मचाकी, सु¨रदर मचाकी, सूबा ¨सह रामेआना व सोम नाथ अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिमों व पेंशनरों की महंगाई भत्ते की बकाया पड़ी तीन किश्तों को देने से लगातार टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसके अलावा पंजाब के छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया जा रहा व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की जा रही। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि महंगाई भत्ते की बकाया पड़ी तीन किश्तें तुरंत जारी की जाए। साथ ही विभिन्न विभागो में काम कर रहे कच्चे मुलाजिमों को तुरंत पक्का करने, पिछले काफी लंबे समय से खजाना कार्यालय पर लगाई गई पाबंदियां खत्म करने, मुलाजिमों व पेंशनरों के खजाना कार्यालय में लंबित पड़े बिल तुरंत पास करने, वेतन कमिशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, मुलाजिमों व पेंशनरों का तय मेडिकल भत्ता 2000 रुपये प्रति माह करने, डीए बेसिक-पे व पेंशन में समायोजित करने और 20 वर्ष की सेवा के उपरांत पूरे पेंशनर लाभ देने, की मांग की गई।

इस मौके पर जिला प्रधान दी क्लास फोर यूनियन नछत्तर ¨सह भाणा, सुरजीत ¨सह ढुड्डी (नरेगा मजदूर यूनियन), सुखचरन ¨सह, पीआरटीसी के बुग्गर ¨सह, स्वास्थ्य विभाग के इकबाल ¨सह मंघेड़ा, हाकम ¨सह, गुरचरन ¨सह मान, ¨प्रसिपल दर्शन ¨सह, सुखचैन ¨सह थांदेवाल, सुखमंदर ¨सह रामसर, कौशल प्रकाश, अवतार ¨सह राजोवाला, जगवंत ¨सह, सेवामुक्त मुख्य अध्यापक जसमेल ¨सह बराड़, रमेश ढैपई व बनारस ¨सह आदि समेत भारी संख्या में अन्य पेंशनर साथी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी