पौधे लगाने से ज्यादा इसकी संभाल जरूरी

शहर व आसपास के इलाकों को हरा भरा बनाने और पक्षियों, बच्चों व वातावरण की सांभ संभाल के लिए निस्र्वार्थ पिछले 15 वर्षों से कोशिश कर रही सोसायटी फार इकालोजीकल एंड एन्वायर्मेंटल रिसोर्सस (सीर सोसायटी) ने वातावरण के प्रति अपनी सरगर्मियों को आगे बढ़ाते हुए पिछले समय के दौरान लगाए गए पौधों की देखभाल की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:22 PM (IST)
पौधे लगाने से ज्यादा इसकी संभाल जरूरी
पौधे लगाने से ज्यादा इसकी संभाल जरूरी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

सोसायटी फार इकालोजीकल एंड एन्वायर्मेंटल रिसोर्सस (सीर सोसायटी) के जस¨वदर ¨सह बाठ, प्रधान केवल कृष्ण कटारिया व प्रदीप शर्मा (चमक प्रेस) ने बताया कि सीर सोसायटी ने फरीदकोट शहर व आसपास के इलाकों में लगाए गए पौधों की संभाल की। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना तो आसान है, लेकिन उनकी वृक्ष बनने तक संभाल करना बहुत मुश्किल है। सीर सोसायटी के सदस्य किसी भी पौधे को वृक्ष बनने तक उसकी संभाल करने के लिए वचनबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही काफी नहीं होता बल्कि उनकी करीब 3-4 वर्ष संभाल भी करनी जरूरी है। पौधों को पानी देने की सेवा, बारिश-अंधेरी, पशु व शरारती अनसरों से बचाना पड़ता है फिर कहीं जाकर पौधा, वृक्ष बन पाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोशाला अनंदेआना गेट के बाहर सर्कूलर रोड के डिवाइडरों पर करीब एक वर्ष पहले लगाए चक्रेसिया के पौधों में से बीते दिनों आंधी की वजह से कुछ पौधे टूट गए थे, जिनकी जगह पर नए पौधे लगाए गए और उनकी संभाल के लिए ट्री-गॉर्ड और बांस आदि की स्पोटें भी लगाई गई।

सोसासटी सदस्यों ने पौधों की संभाल की सेवा रविवार को सुबह के समय की ताकि ट्रैफिक में कोई दिक्कत न आएं। गोशाला के सेवादार नवदीप गर्ग ने सीर सोसायटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा आने वाली पीढि़यों के लिए की जा सेवा अति प्रशंसनीय है। इस मौके पर सेवामुक्त अध्यापक मान ¨सह, मास्टर गुरमेल ¨सह, अशीष वधवा, गगनदीप ¨सह मठाड़ू, हर¨जदर ¨सह संधू, हरप्रीत ¨सह पुरबा, बलतेज ¨सह धालीवाल, सेवामुक्त इंस्पेक्टर बल¨वदर ¨सह बासी, सहारा सर्विस सोसायटी के प्रधान अशोक भटनागर व गुरचरन ¨सह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी