अध्यापकों ने तीन जगहों पर फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब का बहिष्कार कर रहे अध्यापकों द्वारा अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के आह्वान पर शुक्रवार को फरीदकोट कोटकपूरा व जैतो में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के पुतले फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान फरीदकोट में डीसी दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया जबकि कोटकपूरा व जैतो में ब्लाक प्राईमरी शिक्षा अधिकारी दफ्तरों के आगे रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 07:01 PM (IST)
अध्यापकों ने तीन जगहों पर फूंका शिक्षा सचिव का पुतला
अध्यापकों ने तीन जगहों पर फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

जागरण टीम, फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो

पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब का बहिष्कार कर रहे अध्यापकों द्वारा अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के आह्वान पर शुक्रवार को फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतो में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के पुतले फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। फरीदकोट में डीसी दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया जबकि कोटकपूरा व जैतो में ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी दफ्तरों के आगे रोष जताया।

फरीदकोट में धरनाकारियों की अगुवाई कर रहे सुख¨वदर ¨सह सुक्खी, द¨वदर ¨सह, संतेश भूंदड़, गगन पाहवा, ,अमृतपाल ¨सह सेखों,मनीष कुमार, अराधना, अवतार ¨सह, प्रदीप ¨सह, महेश शर्मा, म¨हदर ढुड़ी, सु¨रदर पुरी, जसवीर ¨सह ने कहा कि शिक्षा सचिव की अड़ियल नीतियों के चलते पंजाब का अध्यापक वर्ग संघर्ष करने को मजबूर है।

कोटकपूरा में अध्यापक नेता प्रेम चावला की अगुवाई में स्थानीय ब्लॉक प्राईमरी शिक्षा कारलय के समक्ष एकत्रित होकर जहां पंजाब सरकार व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया वहीं शिक्षा सचिव का पुतला फूंका गया।

धरने को संबोधित करते हुए प्रेम चावला, कुल¨वदर ¨सह मौड़, रणजीत ¨सह मल्ला, प्रीत भगवान ¨सह, जस¨वदर बरगाड़ी ने कहा कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अध्यापक वर्ग को परेशान करने के मनोरथ से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट की फाइनल टेस्टिंग के नाम पर छोटे-छोटे बच्चे वालों स्कूलों में पंजाब पुलिस को बुला कर दहशत का माहौल पैदा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी पुलिस फोर्स बुला कर अध्यापकों को डरा धमका रहे हैं। अध्यापक नेताओं ने सिविल व पुलिस प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दिया जाता रहा तो समूचा अध्यापक वर्ग सहयोगी जत्थेबंदियों को साथ लेकर संघर्ष करने को मजबूर होगी। उन्होंने प्रोजेक्ट का बहिष्कार जारी रखने की घोषणा भी की। इसके पश्चात रोष मार्च किया गया तथा शिक्षा सचिव का पुतला फूंका गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गई।

इस अवसर पर रा¨जदर अटवाल, जसवीर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह, भु¨पदर ¨सह, कुलवंत ¨सह चानी सहित अन्य उपस्थित थे। इसी तरह जैतो में अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा शहर में शिक्षा सचिव के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।

chat bot
आपका साथी