टूर्नामेंट में 22 जिलों के 300 खिलाड़ी लेंगे भाग

64वीं पंजाब राज अंतर जिला स्कूल खेलों के नेशनल स्टाइल अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले (लड़कियों) वीरवार को नजदीकी गांव कोट सुखिया के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से शुरू करवाए गए। इस बात की जानकारी देते संस्था के डिप्टी डायरेक्टर संदीप थापर ने बताया कि पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में 22 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:57 PM (IST)
टूर्नामेंट में 22 जिलों के 300 खिलाड़ी लेंगे भाग
टूर्नामेंट में 22 जिलों के 300 खिलाड़ी लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

64वीं पंजाब अंतर जिला स्कूल खेलों के नेशनल स्टाइल अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले (लड़कियों) वीरवार को नजदीकी गांव कोट सुखिया के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू करवाए गए।

संस्था के डिप्टी डायरेक्टर संदीप थापर ने बताया कि पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में 22 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट की मुख्य मेहमान जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) बलजीत कौर थी। जबकि उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) गुरमनदीप ¨सह बराड़ व मंच संचालक जसबीर ¨सह जस्सी ने शिरकत की। टूर्नामेंट की शुरूआत में मंच संचालक जसबीर ¨सह जस्सी ने सभी गणमान्यों का स्वागत किया व स्कूल की छात्राओं ने स्वागती गीत पेश किया। मुख्य मेहमान डीईओ बलजीत कौर ने झंडा फहराने की रस्म अदा अदा की। इसके उपरांत टूर्नामेंट में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाई। इसी दौरान रंगारंग प्रोग्राम पेश करते हुए संस्था के विद्यार्थियों द्वारा कोरियोग्राफी पेश की गई। चार वर्षीय बच्ची सीरत ने फुलकारी गीत पर सोलो डांस पेश कर वाहवाही लूटी। डीईओ बलजीत कौर ने लड़कियों के लिए खेलों की महत्ता संबंधी विचार पेश किए और उनकी सफलता के लिए कामना की। इससे संस्था के चेयरमैन कम डायरेक्टर राज थापर द्वारा सभी गणमान्यों का स्वागत किया व डिप्टी डायरेक्टर संदीप थापर ने धन्यवाद किया।

टूर्नामेंट में मुकंद लाल थापर, संतोख ¨सह सोढ़ी, ¨प्रसिपल मनजीत ¨सह, ¨प्रसिपल नवदीप शर्मा, ¨प्रसिपल हरबंस कौर, ¨प्रसिपल प्रभजोत ¨सह, डीपीई बसंत ¨सह, डाटा इंट्री आपरेटर बहादर ¨सह, कबड्डी कोच राम, डीपीई अविकाश थापर, मोहन ¨सह, परउपकार ¨सह व बलकार ¨सह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी