खुफिया इनपुट के बाद फरीदकोट में भी हाई अलर्ट

खुफिया एजेंसियों की तरफ से जैश ए मोहम्मद के आंतकियों के पंजाब में छिपे होने को लेकर दिए इनपुट के चलते वीरवार को जिला फरीदकोट में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। इस दौरान जिला पुलिस की तरफ से विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई और साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा भी रेलवे स्टेशनों व रेलगाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:28 PM (IST)
खुफिया इनपुट के बाद फरीदकोट में भी हाई अलर्ट
खुफिया इनपुट के बाद फरीदकोट में भी हाई अलर्ट

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

खुफिया एजेंसियों की तरफ से जैश ए मोहम्मद के आंतकियों के पंजाब में छिपे होने को लेकर दिए इनपुट के चलते वीरवार को जिला फरीदकोट में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। जिला पुलिस की तरफ से विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई और साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा भी रेलवे स्टेशनों व रेलगाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया गया।

एक दिन पहले पठानकोट के पास किराये पर ली गई इनोवा को चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा लूटे जाने के बाद वीरवार को खुफिया एजेंसियों ने जैश ए मोहम्मद के कुछ आंतकियों के पंजाब में छिपे होने का इनपुट दिया है जिसके बाद से ही पूरे राज्य की तरह जिला फरीदकोट में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। एसएसपी राजबचन ¨सह संधू ने बताया कि पंजाब भर में अलर्ट के बाद जिला फरीदकोट में बुधवार रात से आला पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जगह-जगह नाकाबंदी की गई और गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस द्वारा होटल और धर्मशालाओं में जाकर चे¨कग की जा रही है और सार्वजनिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसपी के मुताबिक अलर्ट के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और लगातार चे¨कग कराई जा रही है। इसके अलावा खुफिया तंत्र को भी जानकारी जुटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हाई अलर्ट के चलते ही रेलवे पुलिस भी सक्रिय हो गई और जीआरपी व आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों पर चे¨कग के साथ साथ रेलगाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है। इनसेट

कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया तलाशी अभियान

कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर दयाल ¨सह,जीआरपी के चौंकी इंचार्ज एएसआई जसपाल शर्मा, एएसआई रा¨जदर ¨सह बराड़, एएसआई सुरजीत ¨सह,एएसआई कर्मचंद समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की निगरानी में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच की गई और रेलगाड़ियों में भी तलाशी अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी