कॉलेज में पौधे लगा कर मनाई ग्रीन दीपावली

स्थानीय सरकारी बर¨जदरा कालेज के एनएसएस विभाग व रेड रिबन क्लब द्वारा बर्डज इन्वायरमेंट एंड अर्थ रीवाइ¨वग हैंड सोसायटी (बीड़ सोसायटी) के सहयोग से कालेज परिसर में पौधे लगा कर ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर पटाखे न चलाओ-पौधे लगाओ मुहिम का आगाज करते हुए कालेज के कार्यकारी ¨प्रसिपल होशियार ¨सह सरां व यूथ कोआर्डिनेटर डॉ. पर¨मदर ¨सह ने कालेज परिसर में फाइकस के पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 05:09 PM (IST)
कॉलेज में पौधे लगा कर मनाई ग्रीन दीपावली
कॉलेज में पौधे लगा कर मनाई ग्रीन दीपावली

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

स्थानीय सरकारी बर¨जदरा कालेज के एनएसएस विभाग व रेड रिबन क्लब द्वारा बीड़ सोसायटी के सहयोग से कॉलेज परिसर में पौधे लगा कर ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर पटाखे न चलाओ-पौधे लगाओ मुहिम का आगाज करते हुए कालेज के कार्यकारी ¨प्रसिपल होशियार ¨सह सरां व यूथ कोआर्डिनेटर डॉ. पर¨मदर ¨सह ने कालेज परिसर में फाइकस के पौधे लगाए।

यूथ कोआर्डिनेटर डॉ. पर¨मदर ¨सह ने विद्यार्थियों को कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के साथ साथ हमें मिठाई से भी किनारा कर सेहतमंद दीपावली मनानी चाहिए। मुख्य मेहमान महासचिव ओल्ड स्टूडेंटस एसोसिएशन प्रो. एसएस बाजवा व प्रो. ते¨जदर ¨सह सिद्धू ने भी लोगों को पौधे लगाने के साथ साथ उनकी संभाल करने की अपील की।

सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य जगपाल ¨सह बराड़ व कुलदीप ¨सह पुरबा ने सरकार से समागमों में की जाने वाली आतिशबाजी व पुतले जलाने पर पूर्ण पाबंधी लगाने की मांग की।

इस मौके पर प्रो. नवीन जैन, प्रो. म¨नदर कौर, मास्टर परमदीप ¨सह, अमनदीप जोनूं, गुरजीत ¨सह गिल, हनी ¨सह हाली, गुर¨वदर ¨सह सिखांवाला, साहिलप्रीत, परमजीत ¨सह पम्मा व न¨रदर ¨सह दि ने पौधे लगाने की सेवा में अहम भूमिका निभाई। मुहिम की सफलता के लिए बरसर प्रो. नवीन जैन ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी