डीसी दफ्तर के सामने धरने पर बैठे संधवा

मंडियों में लिफ्टिग न होने के चलते किसानों और मजदूरों को समस्या हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:47 PM (IST)
डीसी दफ्तर के सामने धरने पर बैठे संधवा
डीसी दफ्तर के सामने धरने पर बैठे संधवा

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

मंडियों में लिफ्टिग न होने के चलते किसानों और मजदूरों को आ रही दिक्कतों और लाकडाउन के दौरान दुकानों को बंद करने के रोष के तौर पर बुधवार को कोटकपूरा से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार संधवा द्वारा अपने साथियों और कुछ दुकनदारों के साथ मिल कर डिप्टी कमिशनर दफ्तर के बाहर धरना लगा कर पंजाब सरकार के ़िखला़फ नारेबाजी की गई। लाकडाउन के चलते दफ्तर बंद रखा गया परन्तु फिर भी विधायक की तरफ से अपना रोष जाहिर करने के लिए धरना दिया गया। दुकानदारों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से किताबों की दुकानों खुलने की इजाजत नहीं दी जा रही। स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई होने के चलते बच्चों को किताबों की जरूरत पड़ती है।

धरने पर बैठे विधायक संधवा ने कहा कि लिफ्टिग न होने के चलते मजदूर किसान मंडियों में बेकार हैं क्या उनको कोरोना का खतरा नहीं है। दुकानदारों की समस्याओं की तरफ भी सरकार को ध्यान देने के लिए अपील की। --------------------- हिदायतों का उल्लंघन करने पर 12 लोगों के काटे चालान

संवाद सूत्र, जैतो

यातायात पुलिस की तरफ से शहर में नाका लगाया गया और उन्होंने कार चालकों के चालान काटे गए जो कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआइ बलजिन्दर सिंह ने बताया कि बुधवार को उन कार चालकों के चालान काटे गए हैं जो पंजाब सरकार की हिदायतो का पालना न करते हुए कार में दो से अधिक सवारियों तथा मोटर साइकिल पर भी एक से अधिक सवारियों को बिठा कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। इस तरह 12 चालान काटे गए। साधारण गलती पर कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ा दिया गया। लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देंशों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर उनके साथ सरबजीत सिंह तथा अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी