महिला कैदियों को दी दवाइयां

चीफ जुडीशियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी हरगुरजीत कौर की प्रेरणा से भारत विकास परिषद (भाविप) द्वारा स्थानीय तलवंडी रोड पर स्थित केंद्रीय मॉडर्न जेल में दवाईयां वितरण करने के लिए एक समागम आयोजित किया गया। जिसमें परिषद द्वारा महिला कैदियों के लिए विभिन्न बीमारियों की दवाईयां मुफ्त मुहैया करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:40 PM (IST)
महिला कैदियों को दी दवाइयां
महिला कैदियों को दी दवाइयां

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

चीफ जूडीशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी हरगुरजीत कौर की प्रेरणा से भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय तलवंडी रोड पर स्थित केंद्रीय मॉडर्न जेल में दवाईयां वितरण करने के लिए एक समागम आयोजित किया गया। इसमें परिषद द्वारा महिला कैदियों के लिए विभिन्न बीमारियों की दवाइयां मुफ्त मुहैया करवाई गई। समारोह में चीफ जूडीशियल मजिस्ट्रेट हरगुरजीत कौर ने शिरकत की।

केंद्रीय मॉडर्न जेल के डॉ. दीपक द्वारा महिला कैदियों का निशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया। दवाईयों की खरीद करने में भारत विकास परिषद के सदस्य एड्वोकेट अतुल गुप्ता, डॉ. पंकज बांसल व डॉ. प्रेम बांसल द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।

इस मौके पर परिषद के मुख्य सरप्रस्त ¨प्रसिपल सेवा ¨सह चावला ने जेल अधिकारियों व चीफ जुडीशियल मैजिस्ट्रेट हरगुरजीत कौर द्वारा कैदियों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर परिषद के सचिव दर्शन लाल चुघ, आल प्रोजेक्ट चेयरमैन विनोद बजाज, जेल सुपरिटेंडेंट ललित कोहली समेत परिषद के समूह सदस्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी