पहले दिन 500 युवाओं का पंजीकरण

डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर की अगुवाई में जगार जनरेशन व ट्रे¨नग विभाग पंजाब द्वारा घर घर रोजगार मिशन के तहत बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के उद्देश्य से स्थानीय सादिक रोड पर स्थित आदेश इंस्टीच्यूट आफ इंजनी¨रग एंड टेक्नॉलोजी कालेज में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:39 PM (IST)
पहले दिन 500 युवाओं का पंजीकरण
पहले दिन 500 युवाओं का पंजीकरण

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर की अगुवाई में जगार जनरेशन व ट्रे¨नग विभाग पंजाब द्वारा घर-घर रोजगार मिशन के तहत बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से स्थानीय सादिक रोड पर स्थित आदेश इंस्टीच्यूट आफ इंजनी¨रग एंड टेक्नोलॉजी कालेज में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन वीरवार को नायब तहसीलदार लवप्रीत कौर ने किया।

नायब तहसीलदार लवप्रीत कौर ने बताया कि इस तीन दिवसीय रोजगार मेले में करीब 30 कंपनियां भाग ले रही हैं और करीब 990 नौजवानों को नौकरियों की पेशकश की जा रही है। पहले दिन वीरवार को रोजगार मेले में 500 नौजवान लड़के-लड़कियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाई गई। जिसमें से 272 निवेदन कर्ताओं द्वारा इंटरव्यू दी गई। इनमें से शर्ते पूरी करने वाल 13 उम्मीदवारों का मौके पर ही चुनाव किया गया। जबकि 83 निवेदनकर्ता शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

रोजगार मेले में 11 कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया गया। इसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया लाइफ इन्शोरेंस, टेक्नीकल म¨हदरा, एक्सिस सिक्योरिटी लिमिटेड, भारतीय बाइयोज चंडीगढ़, प्रोटेक्ट सिक्योरिटी व गो¨बद प्रोफेशनलज जैतो आदि शामिल हैं।

इस मौके रोजगार जनरेशन व ट्रे¨नग विभाग के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। यह रोजगार मेला 17 नवंबर तक सुबह 10 से शाम 04 बजे तक चलेगा। इस रोजगार मेले में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बेरोजगारों को गाइडेंस-जानकारी देने के लिए अलग अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं जहां उनको पूरी जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी