पंचायत समिति कर्मियों को नहीं मिला 4 माह से वेतन

पंचायत समिति कर्मचारी यूनियन की एक बैठक जिला प्रधान सुखचैन ¨सह औलख की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जिले भर से पंचायत विभाग के समूह अधिक्षक,पंचायत सचिव,क्लर्क,पटवारी,कंप्यूटर आप्रेटर,सेवादारों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 03:52 PM (IST)
पंचायत समिति कर्मियों को नहीं मिला 4 माह से वेतन
पंचायत समिति कर्मियों को नहीं मिला 4 माह से वेतन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पंचायत समिति कर्मचारी यूनियन की एक बैठक जिला प्रधान सुखचैन ¨सह औलख की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले भर से पंचायत विभाग के समूह अधिक्षक, पंचायत सचिव, क्लर्क, पटवारी, कंप्यूटर आपरेटर, सेवादारों ने भाग लिया। इस दौरान समूह कर्मियों ने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब के खिलाफ रोष जताते हुए बताया कि फरीदकोट ब्लाक के समूह समिति कर्मियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा जिसके कारण उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

पंजाब सरकार से मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि सितंबर 2018 से रूके वेतन, सीपीएफ, पेंशन व बाकी रहते इंक्रीमेंट के लिए जल्द ही फंड जारी न किया गया तो उन्हें मजबूर होकर संघर्ष शुरू करना होगा।

इस मौके पर बेअंत ¨सह ढिल्लों, हरजीत ¨सह, जस¨वदर ¨सह ढिल्लों, बलदेव ¨सह, बलजीत ¨सह, अजयपाल शर्मा, गुरसाहिब ¨सह, सिमरजीत ¨सह, प्रेमजीत ¨सह, अमन सागर, जगसीर ¨सह, सरदूल ¨सह, हरचरण ¨सह, खुश¨वदर ¨सह ,नरिन्द्र कौर, गुरप्रीत कौर, राज ¨सह, राकेश कुमार आदि भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी