गोलीकांड में मारे गए नौजवानों के परिजनों ने कहा, सरकार से उठा भरोसा

कोटकपूरा गोलीकांड में गठित एसआइटी रद करने से संगत में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:57 PM (IST)
गोलीकांड में मारे गए नौजवानों के परिजनों ने कहा, सरकार से उठा भरोसा
गोलीकांड में मारे गए नौजवानों के परिजनों ने कहा, सरकार से उठा भरोसा

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

कोटकपूरा गोलीकांड में चार्जशीट तत्कालीन एसएचओ थाना सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह पंधेर की

याचिका पर पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की तरफ से एसआईटी की जांच रिपोर्ट को रद करने, नए सिरे से एसआईटी का गठन करने समेत आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को एसआइटी से बाहर करने के आदेश से नया विवाद खड़ा हो गया है। ऐसे हालात में पीड़ित परिवारों को

इंसाफ मिलने में हो रही देरी से सिख जत्थेबंदियों में रोष पाया जा रहा है

और उन्होंने इस फैसले के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए केस की सही ढंग से पैरवी नहीं करने के आरोप लगाए है। पीड़ित परिवारों ने 13 अप्रैल को कोटकपूरा के मुख्य चौक में धरना देने की घोषणा

की है।

बहिबल गोलीकांड की घटना में शहीद भाई किशन भगवान सिंह के बेटे सुखराज सिंह व भाई गुरजीत सिंह सरावां के पिता साधु सिंह ने कहा कि अब उन्हें सरकार व सिस्टम से इंसाफ मिलने की उम्मीद लगभग खत्म होती जा रही है और अब तो उन्होंने सिर्फ वाहेगुरू से ही उम्मीद रखी हुई है। उन्होंने कहा कि आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में जांच में डीजीपी स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी और 9 चालान पेश किए गए लेकिन आखरी चालान में बड़े राजनेताओं के नाम आने की आशंका के चलते जांच को कानूनी तौर पर एक बार फिर से प्रभावित कर

दिया। नई एसआइटी की रिपोर्ट पर यकीन किया जाएगा, इसकी गारंटी कौन देगा। ------------------

दुकान के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

थाना सिटी पुलिस ने कोटकपूरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। हवलदार लखवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुरमनदीप सिंह वासी गांव बाजा मराड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि वह 15 मार्च को अपने गांव से मुक्तसर आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल नंबर पीबी 30 डब्ल्यू 9468 हीरो होंडा रंग काला कोटकपूरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने गुरमनदीप सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा व्यक्ति को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी