गांवों, कस्बों और स्लम बस्तियों में लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अम¨रदर ¨सह और सेहत मंत्री पंजाब ब्रहम म¨हदरा के नेतृत्व में सेहत विभाग द्वारा पंजाब भर में तंदरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत 70 जागरूकता वैन रवाना की गई है। इसके फरीदकोट में पहुंची वैन सिविल सर्जन डॉ.रा¨जदर कुमार की तरफ से झंडी देकर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 04:51 PM (IST)
गांवों, कस्बों और स्लम बस्तियों में लगेंगे शिविर
गांवों, कस्बों और स्लम बस्तियों में लगेंगे शिविर

संवाद सूत्र, फरीदकोट

मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अम¨रदर ¨सह और सेहत मंत्री पंजाब ब्रह्म म¨हदरा के नेतृत्व में सेहत विभाग द्वारा पंजाब भर में तंदरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत 70 जागरूकता वैन रवाना की गई है। इसके फरीदकोट में पहुंची वैन सिविल सर्जन डॉ. रा¨जदर कुमार की तरफ से झंडी देकर रवाना किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. रा¨जदर कुमार ने कहा कि जिले के अलग-अलग गांवों, कस्बों और स्लम बस्तियों में कैंप लगाए जाएंगे और इस संबंधी स्टाफ को तंदरुस्त पंजाब सेहत मुहिम का संदेश घर घर पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी गांवों को कलस्टरों में बांटकर कैंप लगाए जाएंगे और एक कैंप में 4-5 गांवों के मरीज लाभ ले सकें। इन कैंपों में मेडिकल चेकअप, लैब टेस्ट और मुफ्त दवाओं की मरीजों को सुविधा दी जाएगी। इसके इलावा सेहत विभाग की अलग अलग सेहत स्कीमों, सहूलतें और सुविधाओं संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

जिला परिवार भलाई अफसर और नोडल अफसर डॉ. सतनाम ¨सह ने बताया कि यह कैंप ब्लाक बाजाखाना, जंड साहिब, फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो के क्षेत्रों में लगेंगे।

इस मौके पर जिला टीकाकरण अफसर डॉ.संजीव सेठी, जिला परिवार भलाई अफसर डॉ.सतनाम ¨सह, एसएमओ डॉ. चंद्र शेखर,डॉ.मनजीत ¨सह, डॉ.निर्मलजीत ¨सह बराड़, जिला मास मीडिया अफसर मीना कुमारी,जिला प्रोग्राम मैनेजर सूरज प्रकाश,जिला लेखाकार रा¨जदर भूषण, डिप्टी जिला मास मीडिया अफसर रंजीव शर्मा और बीईई डॉ.प्रभदीप ¨सह चावला भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी