अर्थी फूंक प्रदर्शन कर कहा, मांगें न मानी तो 13 को नहीं चलेगी कलम

पंजाब स्टेट मिनिस्टिरियल सर्विस यूनियन के आहवान पर जिला फरीदकोट व मुक्तसर के तमाम सरकारी विभागों के मिनिस्टीरियल कर्मियों ने मिनी सचिवालय स्थित डीसी दफ्तरो के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। मुक्तसर जिलाध्यक्ष कर्मजीत शर्मा ने सरकार की मुलाजिम मारू नीतियों का विरोध करते सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 12 फरवरी को काले झंडे लेकर बाजारों में वाहन मार्च करने के अलावा 13 से 17 फरवरी तक पंजाब के समूह विभागों का मिनिस्टीरियल स्टाफ कलम छोड़ हड़ताल कर सरकारी कार्य पूर्ण तौर पर ठप करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:11 PM (IST)
अर्थी फूंक प्रदर्शन कर कहा, मांगें न मानी तो 13 को नहीं चलेगी कलम
अर्थी फूंक प्रदर्शन कर कहा, मांगें न मानी तो 13 को नहीं चलेगी कलम

जागरण टीम, फरीदकोट श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब स्टेट मिनिस्टिरियल सर्विस यूनियन के आहवान पर जिला फरीदकोट व मुक्तसर के तमाम सरकारी विभागों के मिनिस्टीरियल कर्मियों ने मिनी सचिवालय स्थित डीसी दफ्तरो के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। मुक्तसर जिलाध्यक्ष कर्मजीत शर्मा ने सरकार की मुलाजिम मारू नीतियों का विरोध करते सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 12 फरवरी को काले झंडे लेकर बाजारों में वाहन मार्च करने के अलावा 13 से 17 फरवरी तक पंजाब के समूह विभागों का मिनिस्टीरियल स्टाफ कलम छोड़ हड़ताल कर सरकारी कार्य पूर्ण तौर पर ठप करेगा। इसके बाद 17 फरवरी को प्रदेश स्तरीय बैठक करके अगले संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं रोष रैली में फरीदकोट यूनियन के प्रांतीय उप प्रधान व जिला प्रधान अमरीक ¨सह संधू ने कहा कि पंजाब सरकार ने कर्मियों की जायज मांगों के प्रति चुप्पी साधी हुई है। बार बार संघर्ष करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते मिनिस्टीरियल कर्मियों ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।

इन मांगों पर भरी हुंकार

प्रदर्शनकारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, वेतन आयोग को समयबद्ध करने, बकाया डीए की पांच किस्त जारी करने, डीए का 23 माह का बकाया रिलीज करने, 200 रुपये टैक्स बंद करने, प्रोबीशन पीरियड दो वर्ष, नईं भर्ती पूरे वेतन पर, स्पैशल अलाउंस देने, पदोन्नति सीनियोरिटी के आधार पर करने, क्लर्क के बराबर कैटागिरी को ग्रेड देने, स्केल रिवाइज करते समय उचित ग्रेड देने, विभागों 25 प्रतिशत रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड दो को पदोन्नति करने का समय आठ वर्ष से कम कर तीन वर्ष करने, 28 जून 2016 को मानी मांगों को लागू करने, पदोन्नति का वापस लिया कोटा बहाल करने, आबकारी व कर विभाग में पदोन्नति कोटा मिनिस्टीरियल स्टाफ में भरने, दर्जाचार कर्मियों की खाली आसामियों को भरने की मांग कर रहे हैं।

फरीदकोट से इन नेताओं ने रखे विचार

मौके पर फरीदकोट से जिला महासचिव नरिन्द्र शर्मा, डीसी दफ्तर यूनियन के प्रांतीय प्रधान गुरनाम ¨सह विर्क, जिला प्रधान गुर¨वदर ¨सह विर्क, प्रेस सचिव पवन कुमार अनेजा, जस¨वदर ¨सह, निशान ¨सह, गुरजीत ¨सह, नछतर ¨सह ढैपई, न¨गदर ¨सह काला, कुल¨वदर ¨सह, अमरजीत ¨सह खारा, बलजीत ¨सह, वरिन्द्र ¨सह, बलबीर ¨सह, मिन्नी गोयल, रीना रानी, कंवलजीत कौर, अमरजीत ¨सह, द¨वदर गोयल आदि ने विचार रखे।

मुक्तसर में रैली में इन्होंने निकाली भड़ास

रैली को नछत्तर ¨सह मधीर, जगतार ¨सह, हर¨जदर ¨सह सिद्धू, भू¨पदर ¨सह बंटी, गुरमेल ¨सह, खुशकरनजीत ¨सह, बीरबल शर्मा, संदीप कुमार, जसवंत ¨सह, कमलजीत ¨सह, संजीव कुमार, नरेश कुमार, अमरदीप ¨सह, बल¨जदर ¨सह, कुलदीप ¨सह, तल¨वदर ¨सह, पवन कुमार, गुरमीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, मनदीप भंडारी, बलराज ¨सह, नसीब कौर, बलजीत कौर, हरदीप कौर, अमनप्रीत कौर, दर्शना देवी, परमजीत कौर ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी