फरीदकोट में कोरोना से 101वीं मौत, 44 संक्रमित

कोरोना महामारी से लगातार कोरोना संक्रमितों का ही आंकड़ा नहीं बढ रहा बल्ति मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:52 PM (IST)
फरीदकोट में कोरोना से 101वीं मौत, 44 संक्रमित
फरीदकोट में कोरोना से 101वीं मौत, 44 संक्रमित

जासं, फरीदकोट

कोरोना महामारी से लगातार कोरोना संक्रमितों का ही आंकड़ा नहीं बढ़ रहा है बल्कि मौतों का सिलसिला भी बढ़ रहा है। मंगलवार को आए कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 44 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि 82 लोग महामारी को मात देने में सफल रहे है।

सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर व बीईई फ्लैग चावला ने बताया कि अब जिले में कुल 5631 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। जिले में अब तक 90183 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं। जिले में 86 कोरोना साइटों पर वैक्सीन लगाए जा रहे हें। ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग कोरोना महामारी के प्रति सतर्क रहे और सेहत विभाग द्वारा बताई गई सतर्कता का पालन करें।

इनसेट

कोरोना अपडेट -

नए मरीज:44,

कुल मरीज: 5631,

एक्टिव मरीज: 523,

स्वस्थ हुए मरीज: 5007,

नई मौत: 1,

आज स्वस्थ हुए: 82,

कुल मौते: 101,

कुल सैंपलों की हुई जांच-90183 ------------- मुक्तसर में मिले 59 संक्रमित, 110 हुए सेहतमंद

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 59 नए मरीजों की पहचान हुई है। 110 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिगला ने बताया कि मुक्तसर में 26, मलोट में एक, गिद्दड़बाहा में सात, बादल में तीन, लंबी में तीन, हुस्नर में एक, किलियांवाली में एक, घुमियारा में एक, रुखाला में एक, कोटभाई में एक, प्योरी में दो, भलाईआना में एक, कोलियांवाली में एक, गांव मलोट में एक, सदरवाला में एक, भुल्लर में एक, संगराना में एक, बलमगढ़ में एक, फूलेवाला में एक, चकबीड़ सरकार में एक, सौथा में एक, चढ़वाने में एक, अकालगढ़ में एक मरीज की पुष्टि हुई है।

मंगलवार को जिले में 118667 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा 110045 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। 5091 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है जिसमें से 112 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 4420 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 559 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि मंगलवार को 415 लोगों सैंपलिग की गई है तथा अब जिले में 2293 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी