माउंट लिटरा जी स्कूल का परिणाम सौ फीसद

माउंट लिटरा जी स्कूल में शैक्षिणिक वर्ष 2020 -2021 के वार्षिक परीक्षा प्िरणाम घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 04:38 PM (IST)
माउंट लिटरा जी स्कूल का परिणाम सौ फीसद
माउंट लिटरा जी स्कूल का परिणाम सौ फीसद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

माउंट लिटरा जी स्कूल में शैक्षिणिक वर्ष 2020 -2021 के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। यह समारोह स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर चमनलाल गुलाटी, स्कूल सचिव पंकज गुलाटी और प्रधानाचार्य यशु धींगडा के नेतृत्व में किया गया। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

स्कूल के चेयरमैन इं. चमनलाल गुलाटी ने कहा कि हमें यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि स्कूल का परिणाम 100 फीसद रहा। सभी विद्यार्थियों द्वारा उत्तम अंक प्राप्त कर अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया। स्कूल के चेयरमैन चमनलाल गुलाटी व प्रधानाचार्य यशु धींगडा द्वारा परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अंत में स्कूल के चेयरमैन गुलाटी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें भविष्य में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों और समूह स्टाफ को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

chat bot
आपका साथी