सीवरेज व्यवस्था चरमराई, प्रशासन को कोसा

एक तरफ कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ शहर में सीवरेज व्यवस्था को लेकर बुरा हाल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:46 PM (IST)
सीवरेज व्यवस्था चरमराई, प्रशासन को कोसा
सीवरेज व्यवस्था चरमराई, प्रशासन को कोसा

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा : एक तरफ कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ शहर में सीवरेज व्यवस्था को लेकर बुरा हाल है। शहर की कई पॉश कालोनियों, हीरा सिंह नगर, प्रेमनगर, सिक्खांवाला रोड, प्रताप सिंह नगर समेत शहर के अनेकों इलाके ऐसे हैं जहां पर सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों और गलियों में फैल जाता है, लोगों के घरों और दुकानों में भी जा रहा है। कई स्थानों पर पेयजल की पाइपों के जरिये भी सीवरेज का पानी मिक्स होने की शिकायतें मिल रही हैं। लोगों की सेहत और सुरक्षा को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी युवा विग के पंजाब प्रधान गुरलाल सिंह लाली ने बीड़ा उठाया है। शहर के कुछ समाजसेवियों के साथ मिलकर पंजाब सरकार, सीवरेज बोर्ड, नगर कौंसिल कोटकपूरा और सीवरेज व्यवस्था को संभाल रही ठेकेदार कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की व सीवरेज कंपनी के दफ्तर के सामने पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस मौके गुरलाल सिंह लाली, ऋषि पलटा, उदय रणदेव, सुभाष मेहता, राजीव मलिक, बसंत अरोड़ा, जोगिदर सिंह मक्कड़ आदि ने बताया कि कोटकपूरा में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। जिसको लेकर लोग बार बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं पर नतीजा शून्य रहा है। उन्होंने मांग की कि अगर शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना ठेकेदार कंपनी के बस में नहीं रह गया है तो इस कंपनी का ठेका खत्म करके इसको चलता किया जाए। पुतला फूंकने के उपरांत तहसीलदार कोटकपूरा रजिदर सिंह सरां और वाटर और सीवरेज सप्लाई बोर्ड के एसडीओ को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर शहर की सीवरेज व्यवस्था सुचारू न हुई तो कंपनी दफ्तर के सामने पक्का धरना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी