कोरोना सैंपल देने में कोई समस्या नहीं : डा. गोयल

गोयल नर्सिंग होम के डॉ दीपक गोयल ने कहा कि कोरोना का सैंपल देने में कोई समस्या नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:58 PM (IST)
कोरोना सैंपल देने में कोई समस्या नहीं : डा. गोयल
कोरोना सैंपल देने में कोई समस्या नहीं : डा. गोयल

जासं, फरीदकोट

गोयल नर्सिंग होम के डॉ दीपक गोयल ने कहा कि कोरोना का सैंपल देने में कोई परेशानी नहीं होती है। सभी लोगों को बेहिचक होकर कोरोना सैंपल देकर अपनी जांच करवानी चाहिए। ताकि यदि किसी में बीमारी के लक्षण मिले तो समय से उसका इलाज कर ठीक किया जा सके। इससे परिवार व उसके संपर्क में आने वाले लोगों के भी कोरोना संक्रमित होने की आंशका भी घट जाती है। उम्रदराज व रोगों से ग्रसित लोगों को कोरोना महामारी तेजी से अपनी चपेट में लेती है। जरूरत है कि लोग सावधान रहें, क्योंकि वर्तमान समय में मौसम में भी बदलाव हो रहा है, और बदलते मौसम में जो बीमारियां प्राय: दिखाई देती है, उनके लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते हैं। जरूरत है कि लोग सावधान रहे और जब भी उन्हें लगे कि वह महामारी की चपेट में सकते हैं, वह तुंरत अपना कोरोना सैंपल जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के लक्षणों में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं, यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए, अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें।

chat bot
आपका साथी