फेसबुक पर लाइव हुए डीसी, की कोरोना से सर्तक रहने की अपील

डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया ने अपने साप्ताहिक फेसबुक लाइव कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 08:14 PM (IST)
फेसबुक पर लाइव हुए डीसी, की कोरोना से सर्तक रहने की अपील
फेसबुक पर लाइव हुए डीसी, की कोरोना से सर्तक रहने की अपील

जासं, फरीदकोट : डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया ने अपने साप्ताहिक फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से जिले की बीमारियों की रोकथाम और रोकथाम के लिए कोरोना महामारी की ताजा स्थिति के बारे में बताया। जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से उबरने के बाद 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जिले में कोरोना पाजिटिव का आज एक ही मामला सामने आया। जिले भर में अब तक 3889 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 3762 लोग सेहतमंद हुए है। जिले में अब तक 57569 कोरोना सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं, जबकि जिले में अभी भी कोरोना के 53 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत पर 'ड्राइ रन' सफलतापूर्वक किया जा रहा है और टीकाकरण पर सरकार के निर्देशों के अनुसार फरीदकोट जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्दी और कोहरे में उनके परिवार की सुरक्षा और कोविड-19 महामारी भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरोना वायरस सीधे श्वसन तंत्र पर हमला करता है और शीत लहर के दौरान फ्लू, नाक से खून या गले में खराबी आना आम बात है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर रहना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, और बुजुर्गों और बच्चों को ठंड और ठंड के संपर्क में आने से बचने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की मदद से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण हैं तो उसे पास के फ्लू कॉर्नर पर सैंपल लेना चाहिए ताकि समय रहते बीमारी का निदान कर उसे खत्म किया जा सके। यह परीक्षा सरकार द्वारा किसी भी जांच से बिल्कुल मुक्त किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी