कांट्रेक्ट मल्टीपर्पस हेल्थ वर्करों ने सीधी भर्ती के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा

पंजाब सरकार के सेहत विभाग में नर्सिंग स्टाफ की सीधी भर्ती के फैसल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 04:05 PM (IST)
कांट्रेक्ट मल्टीपर्पस हेल्थ वर्करों ने सीधी भर्ती के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा
कांट्रेक्ट मल्टीपर्पस हेल्थ वर्करों ने सीधी भर्ती के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब सरकार के सेहत विभाग में नर्सिंग स्टाफ की सीधी भर्ती के फैसले के खिलाफ कंट्रेक्ट मल्टी पर्पस हेल्थ वर्करों ने पंजाब सरकार व सेहत मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को काम ठप कर फरीदकोट के सिविल सर्जन के दफ्तर के बाहर धरना लगा कर सरकार को चेतावनी देते हुए सीधी भर्ती रद कर उनकी 15-15 साल की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पहल के आधार पर उन्हें पक्का करने की मांग की।

कांट्रेक्ट मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स (फीमेल) की जिला प्रधान गुरमीत कौर ने कहा कि हम पिछले 14-14,15-15 साल से लगातार कांट्रेक्ट बेस पर अस्प्तालो में सेवाएं निभा रहे हैं। कई बार पक्का करने की मांग को लेकर सरकार के नुमाइंदों से मिल चुके है जहां हर बार हमें पक्के करने का आश्वाशन दिया जाता रहा है। कल देर शाम सरकार द्वारा एक बैठक कर फैसला लेकर नर्सिंग स्टाफ की सीधे भर्ती करने का फैसला लिया गया है जिसमे हमारी सेवाओं को बिल्कुल नजरंदाज किया गया। फ्रेश स्टाफ भर्ती करने की बात कही जा रही है जबके कोविड19 के चलते हमने अपनी जान पर खेल कर काम किया जिसकी सराहना करने की बजाए हमारी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा के हम सूबा स्तर पर आज से संघर्ष शुरू कर रहे है और इसके लिए हम अपनी जाने तक देने के लिए तयार है लेकिन सरकार के इस फैसले को लागू नही होने देंगे।

chat bot
आपका साथी